Bharatpur Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan: भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भरतपुर से संजना जाटव की जीत हुई है.
Trending Photos
Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की स्थिति देश में शाम तक साफ हो पाएगी. भरतपुर सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया जिनकी हार हुई है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से संजना जाटव को प्रत्याशी घोषित किया जो चुनाव जीत गईं हैं. वर्तमान में इस सीट से रंजीता कोली सांसद है. बीजेपी ने उनका टिकट रिपीट नहीं किया.
2019 लोकसभा चुनाव की बात करें बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली को 707992 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 389593 वोट मिल थे.
कौन हैं रामस्वरूप कोली
पहले भी रामस्वरूप कोली लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. 2004 में उनकी जीत हुई थी. हालांकि इसके बाद उन्हें 2024 में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले रामस्वरूप कोली 2018 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस दौरान रामस्वरूप कोली की हार हुई थी. RSS से लंबे समय से रामस्वरूप कोली जुड़े हैं. 1990 में भुसावर नगर पालिका से रामस्वरूप कोली ने पार्षद का चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह लगातार तीन बार पार्षद रहे.
कौन हैं संजना जाटव
वहीं अगर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की बात करें तो वह अलवर जिला परिषद की सदस्य हैं.संजना जाटव प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती है. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 25 साल की संजना जाटव को कठूमर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था,लेकिन उनकी हार हुई.
4 बार से विधायक रहे बाबूलाल बैरवा का टिकट काटकर संजना जाटव को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा गया था. संजना जाटव अब लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट से उम्मीदवार हैं.
भरतपुर सीट के चुनावी समीकरण
भरतपुर सीट की बात करें तो इस सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने 2009 में रतन सिंह जाटव को टिकट दिया था जिनकी जीत हुई थी.
भरतपुर सीट पर वोर्टर्स
पुरुष मतदाता करीब 1041375
महिला मतदाता करीब 902408
भरतपुर सीट पर किसका पलड़ा भारी
भरतपुर सीट की बात करें इस सीट पर बीजेपी उम्मदीवार कांग्रेस उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. हालांकि चुनाव के नतीजे आने के बाद ही इस सीट की स्थिति साफ हो पाएगी.