Kota News :कोटा सिगनल फ्री सिटी बनने की और तेजी से बढ़ रहा आज इस और बड़ा कदम आगे बढ़ा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 100 करोड़ की लागत से बने अंडर पास, पुलिया और सड़क निर्माण के कार्यो का लोकार्पण किया.
Trending Photos
Kota: एजुकेशन सिटी कोटा सिगनल फ्री सिटी बनने की और तेजी से बढ़ रहा आज इस और बड़ा कदम आगे बढ़ा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 100 करोड़ की लागत से बने अंडर पास, पुलिया और सड़क निर्माण के कार्यो का लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ेंः कहानी रंगा-बिल्ला की, जिनके कांड से नाराज लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर बरसाए पत्थर
मंत्री धारीवाल ने 80 फीट अंडर पास पर अंडर पास, डीसीएम सर्किल अंडर पास, RMC पुलिया समेत थेकड़ा से उम्मेदगंज तक बनी सड़क का लोकार्पण किया. मंत्री धारीवाल का विजन हे की कोटा को सिगनल फ्री बनाया जाए. लोगों की आवाजाही आसान हो और शहर के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से न जूझना पड़े, मंत्री धारीवाल ने कहा की इन अंडरपास और पुलिया-सड़क निर्माण कार्यों से इस इलाके से जुडी सैकंडों कॉलोनियों के लोग लाभन्वित होंगें. बड़ी तादाद में इन इलाकों में रह रही जनता को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः गजब की कला: उड़ीसा का एक ऐसा कलाकार, जिसने ओड़िसी नृत्य करते-करते बना डाली पेंटिंग