परिषद प्रत्याशी मनीष सामरीया ने 650 के करीब मतों से निर्दलीय अनील मीणा को हराया तो, वहीं महासचिव पद के लिये भी सामरीया के एबीवीपी पैनल के ही मनीष गुर्जर और उपाध्यक्ष पद के लिये तरुण केवट निर्वाचित घोषित किये गये.
Trending Photos
Students Union Election : कोटा यूनिवर्सिटी में निर्दलीय प्रत्याशी अजय पारेता तो संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय कला महाविद्यालय में एबीवीपी के मनीष सामरिया बने अध्यक्ष
राजस्थान के कोटा में एकमात्र विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्दालय के छात्रसंघ चुनावी नतीजे घोषित हो गये. कोटा विश्वविद्लाय से निर्दलीय अजय पारेता ने एबीवीपी की अन्तिम नागर को 66 वोटों से हराया गया, लेकिन मतदाताओं की तादाद के लिहाज से सबसे बड़े कॉलेज-राजकीय कला महाविद्दालय कोटा में एबीवीपी का परचम फहराया.
परिषद प्रत्याशी मनीष सामरीया ने 650 के करीब मतों से निर्दलीय अनील मीणा को हराया तो, वहीं महासचिव पद के लिये भी सामरीया के एबीवीपी पैनल के ही मनीष गुर्जर और उपाध्यक्ष पद के लिये तरुण केवट निर्वाचित घोषित किये गये.
नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सामरीया ने जीत के बाद कहा की कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने और कला विश्वविद्यालय में एनसीसी विंग फिर से स्थापित करने को अपनी प्राथमिकताएं बताया हैं.
कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Kota : NEET परीक्षा में गड़बड़ी, कोटा के छात्र मांग रहे इंसाफ