Kota: तीन दिवसीय कोटा दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कही ये बड़ी बात
Advertisement

Kota: तीन दिवसीय कोटा दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कही ये बड़ी बात

बिरला ने इफ्को के माध्यम से एक और रैक भिजवाया है. रैक में 2600 मेट्रिक टन डीएपी बूंदी के लिए आ रहा है.

Kota: तीन दिवसीय कोटा दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कही ये बड़ी बात

Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बिरला के कोटा दौरे का आज पहला दिन है आज बिरला ने अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की. बड़ी संख्या में कोटा बूंदी के लोगों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिए.

इन सबके बीच बिरला के प्रयासों से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. बूंदी के किसानों के लिए डीएपी की एक और रैक आज पहुंच रही है. बिरला ने इफ्को के माध्यम से एक और रैक भिजवाया है. रैक में 2600 मेट्रिक टन डीएपी बूंदी के लिए आ रहा है.

बिरला के प्रयासों से डीएपी का यह तीसरा रैक बूंदी पहुंचेगा. दो दिन पहले भी दो रैक डीएपी पहुंचा था बिरला ने किसानों को आश्वस्त किया है कि डीएपी और खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोसेवा की मिसाल बनें संतोष, लाखों की नौकरी छोड़ जुटे लंपी की लड़ाई में, खुद खड्डा खोद करते हैं गोवंश का अंतिम संस्कार

 

 

Trending news