कोटा- पालिका सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार, त्योहार अग्रिम वेतन की मांग, RGHS की कटौती से आर्थिक तंगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1846345

कोटा- पालिका सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार, त्योहार अग्रिम वेतन की मांग, RGHS की कटौती से आर्थिक तंगी

Kota today news: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में मंगलवार को नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सफाई कर्मियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कार्य का बहिष्कार किया. 

कोटा- पालिका सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार, त्योहार अग्रिम वेतन की मांग, RGHS की कटौती से आर्थिक तंगी

Kota news: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में मंगलवार को नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सफाई कर्मियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कार्य का बहिष्कार किया. साथ ही सभी पालिका कर्मचारी अग्निशमन केंद्र पहुंचे. और अपने कार्य का बहिष्कार कर अपनी मांगे पूरी नही होने तक शहर की सफाई नही करने की मांग करने लग गए.

यह भी पढ़े- Panchayat 3 webseries : राजस्थान के इस छोटे से गांव से उठ कर बॉलीवुड में ऐसे चमके आसिफ खान

पालिका सफाई कर्मियों की मांग है कि पालिका रक्षाबंधन त्योहार पर हर वर्ष देने वाले अग्रिम वेतन 10 हजार रुपए नहीं दे रही. साथ ही त्योहार में कर्मियों के RGHS स्वास्थ्य के 10 हजार रुपए की वेतन से कटौती कर ली. ऐसे में पालिका द्वारा दोहरी मार देकर कर्मचारियो में रक्षाबंधन का त्योहार में आर्थिक तंगी बन गई है. साथ ही अग्रिम वेतन नहीं देने और RGHS की कटौती को माह प्रक्रिया में नहीं लेने के विरोध में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़े- सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ टिकट दावेदारी ठोकने की तैयारी में मेयर मुनेश गुर्जर

इधर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने पर शहर में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है. सड़को और गलियों में गंदगी का जमावड़ा है. यहा तक की कार्य बहिष्कार होने से गलियों में पालिका सफाई वाहन भी नही आए. जिससे घरों के घरेलू कचरा भी पड़ा हुआ है. रक्षाबंधन के त्योहार सीजन के बीच शहर में गंदगी बनी हुई है. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का असर शहर में दिख रहा है.

यह भी पढ़े- घने-काले बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें मेथी दाने, बांस की तरह लंबी हो जाएंगी जुल्फेंन

 

Trending news