Kota today news: राजस्थान के कोटा जिले के खैराबाद कस्बे में बीतीरात तीन युवक विद्युत हाई टेंशन लाईन की चपेट में आ गए. तीनो युवकों ने समय रहते अपनी सूझबूझ से एक दूसरे की जान बचाने में कामयाब रहे.
Trending Photos
Kota news: राजस्थान के कोटा जिले के खैराबाद कस्बे में बीतीरात तीन युवक विद्युत हाई टेंशन लाईन की चपेट में आ गए. तीनो युवकों ने समय रहते अपनी सूझबूझ से एक दूसरे की जान बचाने में कामयाब रहे. वहीं हादसे में एक युवक का हाथ झुलस गया है. बाकी दो युवकों के मामूली चोट आई है. हादसा खैराबाद कस्बे के शिव मंदिर के पास स्टील की रॉड लेकर जाने के दौरान हुआ.
तीनो युवक गली से करीब 15 फीट की स्टील की रॉड लेकर जा रहे थे. ऐसे में रॉड का एक सिरा 11Kv विद्युत लाईन के टच हो गया. तेज धमाका होने से आस पास के लोगो ने हड़कंप मच गया. तीनो युवकों में एक युवक मौके पर ही बेहोश हो गया. जिसे सीएचसी रामगंजमंडी लेकर आए. जहा युवक का उपचार किया जा रहा है. गनीमत रही कि तीनो युवकों ने सूझ बूझ दिखाकर समय पर करंट से दूर हो गए, ऐसे बड़ा हादसा होते होते टल गया.
खैराबाद कस्बे के शिव मंदिर के पास आबादी क्षेत्र से विद्युत विभाग की 11Kv लाईन निकली हुई है. जो मकानो के छतो से निकल रही. जिसे हटाने को लेकर कस्बेवासियों ने कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया. लेकिन लाईन नही हटने हादसा हो गया. शिव मंदिर के पास रहने वाले कमलेश मीना के घर रेलिंग लग रही थी.
यह भी पढ़ें- Video: राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे Gadar 2 के 'तारा सिंह', जवानों संग किया डांस
ऐसे में कमलेश मीना,दीपक माली और राजू स्टील की रॉड को लेकर आ रहे थे. थोड़ी ही दूर चलने पर स्टील का एक छोर विद्युत लाईन के संपर्क में आ गया. जिससे तीनो के शरीर में करंट का प्रवाह हुआ. ऐसे में कमलेश ने सूझबूझ दिखाते हुए,खुद को झटके से अलग किया तो तीनो लाइन की चपेट से दूर जो गए. ऐसे में राजू को मामूली चोट आई. वही दीपक माली बेहोश हो गया. करंट से हाथ झुलस गया. वही हॉस्पिटल में पुलिस ने घायलों से हादसे की जानकारी ली और बयान दर्ज किए.