Kota News: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इटावा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हमें पुनः विश्व गुरु बनाने का सपना देखना है, लेकिन शिक्षकों के बिना यह सपना पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि जो सपना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित और समर्थ भारत का देखा है, उसके लिए भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इटावा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में प्रेमचंद गोचर ने अध्यक्षता की जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधान रिंकू मीना, नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु मीना कालारेवा, मंत्री बेनी यादव सहित कार्यकारणी को शपथ दिलाई. मंत्री नागर को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वह शाम 6 बजे पहुंचे और उन्होंने व्यस्तता के चलते देर से आने के लिए क्षमा मांगी.
इटावा नगर में पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का स्वागत किया गया. इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना, नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश कुदालिया के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!