Kota latest news: राजस्थान के कोटा जिले की 6 सीटों से अब तक एक सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन उस सीट पर भी अब विरोध कर रहें है.
Trending Photos
Kota news: राजस्थान के कोटा जिले की 6 सीटों से अब तक एक सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन उस सीट पर भी अब विरोध सामने आया है. जिनका टिकट पार्टी ने इस बार काट कर भानु प्रताप को टिकट दिया है. विधायक भरत सिंह ने एक चिट्ठी प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा को लिखते हुए पत्र में लिखा है कि भानु प्रताप सिंह पीपलदा के रहने वाले हैं और उनका सांगोद से कोई लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट
विरोध करने वाले खुद विधायक भरत सिंह
ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सांगोद से उनको प्रत्याशी बनाकर सांगोद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. क्योंकि भानु विगत 10 वर्षों से पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में सांगोद में शामिल नहीं हुए है. वहीं उन्होंने ऐआईसीसी की ऑब्जर्वर निजामुद्दीन काजी पर भी पत्र के माध्यम से हमला बोला है. विधायक भरत सिंह ने AICC के ऑब्जर्वर निजामुद्दीन काजी के लिए लिखा है कि भानु प्रताप सिंह को सांगोद से टिकट दिलाने में उनकी भूमिका संदिग्ध है.
यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट
वहीं पत्र के माध्यम से भारत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से इस टिकट पर पुनर्विचार करने के लिए भी कहा है. गौरतलब है कि सांगोद से वर्तमान में भारत सिंह विधायक रहे हैं और उनका टिकट काट करके कोटा देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है .ऐसे में भानु प्रताप का विरोध भरत सिंह और उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका