Karauli: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रहे करौली दौरे पर, सपोटरा में शिव मंदिर गिरने की घटना का लिया जायजा
Advertisement

Karauli: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रहे करौली दौरे पर, सपोटरा में शिव मंदिर गिरने की घटना का लिया जायजा

करौली में नाला निर्माण के दौरान सपोटरा कस्बे में मंदिर गिरने की दुःखद घटना के बाद शनिवार को पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. दुर्घटना में मृतक परिवार के प्रति एवं घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान दुर्घटना में दोषी अधिकारी कर्मचारी व संवेदक की लापरवाही की जांच करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 

Karauli: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रहे करौली दौरे पर, सपोटरा में शिव मंदिर गिरने की घटना का लिया जायजा

Karauli News: करौली में नाला निर्माण के दौरान सपोटरा कस्बे में मंदिर के गिरने की खबर है. इस मौके पर गांव एकट एवं सुरतपुरा के ग्रामवासी एवं पंच पटेलों ने माला साफा पहनाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति लोगों में आस्था प्रचार होता है एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता आती है. ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री को ग्रामीणों एवं किसानों ने बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया इस मौके पर मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की  और साथ ही कहा कि अगर किसानों को समय पर संपूर्ण बिजली नहीं मिलेगी तो इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।मंन्त्री ने सुरतपुरा एवं एकट दोनो गांव में 15 -15 लाख  विकास कार्यों की घोषणा की.

 विधायक कोष से एकट विद्यालय में  ₹15 लाख रुपए से कक्षा कक्ष निर्माण. सूरजपुरा गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. इस मौके पर गांव के ग्रामीण, पंच पटेल , ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Nagaur: डीडवाना में मिक्सर प्लांट के पलटने से बड़ा हादसा, आईटीआई का निर्माणा कर रहे मजदूर की चली गई जान

 

Trending news