पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने वॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328392

पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने वॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Karauli: ग्राम पंचायत कुड़गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. 

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह.

Karauli: ग्राम पंचायत कुड़गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना ने फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मंत्री ने मैदान में खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल खेल कर उनका उत्साह बढ़ाया और बिना भेदभाव से खेल को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया.

समारोह में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौली महावीर प्रसाद नायक, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

 इस अवसर पर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि स्वस्थ रहना ही जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए, तभी आप जीवन मे सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के खेल को खेल भावना से खेलने का संकल्प लेने की बात कही. वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अच्छे खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा- रमेश मीणा
मंत्री ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य गांवों से बेहतर खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाकर, उनकी प्रतिभा को तराशकर उन्हें प्रोत्साहित करना है. साथ ही आम लोगों में खेल भावना को बढ़ावा देना है. इससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा. इससे वह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे.

मंत्री ने कहा आज युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य समस्या बढ़ रही है इसलिए गांव की लोक संस्कृति, परंपरा, सभ्यता और खेल-कूद की संस्कृति बढ़ाने की जरूरत है। जिससे शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है और जो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा वह हर क्षेत्र में आगे रहता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों के साथ-साथ ग्रामीण विकास पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.

ओलंपिक के लिए सरकार 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी
गौरतलब है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के लिए सरकार 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस ओलंपिक में प्रदेश के 30 लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें दो लाख टीमें बनाई गई हैं. जिनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, लड़के और लड़कियां शामिल हैं. खेलों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार किए गए हैं. यहां खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Surajgarh : पूनियां का कांग्रेस पर बड़ा बयान कहा 2013 से भी बदतर होगें पार्टी के हालात

ग्रामीण ओलंपिक पांच अक्टूबर तक चलेगा एक सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन होगा. इसी तरह से 12 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर, 22 से 25 सितंबर तक जिला और राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजन होगा. खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की साझेदारी से ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन हो रहा है.

Reporter-Ashish Chaturvedi

 

Trending news