करौली: स्काउट गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223218

करौली: स्काउट गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल पांडे के कुआं करौली पर संचालित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि और कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Karauli: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल पांडे के कुआं करौली पर संचालित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि और कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है.

प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी मुकेश सारस्वत ने बताया कि 17 मई 2022 से शुरू हुए अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  23 जून 2022 तक किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करौली राम खिलाड़ी मीणा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा करौली अशोक कुमार शर्मा रहे और अध्यक्षता सी ई ओ स्काउट करौली अनिल गुप्ता ने की है.

कार्यक्रम में नृत्य, कंप्यूटर परीक्षा, मेहंदी और चित्रकला के प्रतियोगी प्रशिक्षणार्थी बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीखी गई विधा का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी है. इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. विद्यालय के संस्था प्रधान देवेंद्र शर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. अपने उद्बोधन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बच्चों को अभिरुचि शिविर के दौरान सीखी गई विभिन्न विधाओं को लगातार स्मृति में बनाए रखने की सीख दी. 

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण नवाचार है, इसके लिए उन्होंने शिविर संचालन और दक्ष प्रशिक्षक नृत्य मानसी शर्मा, मेहंदी सोनल शर्मा, चित्रकला अनीता शर्मा के प्रयासों की सराहना की और प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा समस्त जिले में संचालित किए जा रहे अभिरुचि और कौशल विकास शिवरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों द्वारा समय का सदुपयोग के साथ जीवन में इन विधाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. 

शिविर का प्रतिवेदन शिविर प्रभारी मुकेश सारस्वत ने प्रस्तुत किया है. सीईओ स्काउट अनिल गुप्ता ने बच्चों को स्काउट के गुर सिखाए और छात्र जीवन में अनुशासित स्काउट के महत्व की जानकारी दी है, उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक स्काउट को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी है. कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

Reporter: Ashish Chaturvedi

यह भी पढ़ें - Karauli: सेना भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Trending news