परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ का हिंडौन शहर के बयाना मोड़ पर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा व जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत किया.
Trending Photos
Hindaun News: तमिलनाडु के कांचीपुरम से शुरू हुई परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ का हिंडौन सिटी के पास महवा रोड पर स्थित क्यारदा के हनुमान जी मंदिर पर आगमन पर विप्र फाउंडेशन सूरौठ तहसील कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं चौबीसा ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा भगवान परशुराम के जयकारों के साथ रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस मौके पर विप्र फाउंडेशन तहसील सूरौठ के संरक्षक सियाराम शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी, महामंत्री गोपाल कुंभज, विप्र फाउंडेशन सूरौठ तहसील के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, रामअवतार शर्मा हुक्मी खेड़ा, चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, ढिंढोरा सरपंच प्रतिनिधि गंगा प्रसाद बंडा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, सचिव संजय शुक्ला, भूपेंद्र शर्मा धुरसी, राजेश पाराशर धंधावली, राजगिरीश सहारिया जटवाड़ा, रूपेंद्र शर्मा खातीपुरा, दीनदयाल शर्मा वेरखेड़ा, मंगल शर्मा, प्रकाश शर्मा, मदन मोहन शर्मा, गजानंद शर्मा, केशव देव शर्मा, प्रवीण शर्मा, चेतन शर्मा, एपीओ के निदेशक ओमपाल सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह, मधुसूदन शर्मा मूंडरी, कपिल देव शर्मा आदि ब्राह्मण बंधुओं ने रथ में सवार भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर विधिवत पूजा की.
साथ ही यात्रा में चल रहे क्षेत्र के ख्याति प्राप्त परम जितेंद्र निर्मल संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुवघटा वालों का भी ब्राह्मण बंधुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इससे पहले यात्रा का हिंडौन शहर में कई जगह पुष्प वर्षा एवं जयकारों के साथ ब्राह्मण बंधुओं ने खूब स्वागत किया. परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ का हिंडौन शहर के बयाना मोड़ पर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा व जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत किया.
हिंडौन शहर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में युवाओं ने बाइक रैली निकाली एवं भगवान परशुराम के खूब जयकारे लगाए। यात्रा में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा उर्फ बंटू नेता, प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर, ब्राह्मण समाज के हिंडौन तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा, शहर अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, युवा नेता हनी दत्ता ने भी भगवान परशुराम के खूब जयकारे लगाए.
ये भी पढ़ें- सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर गिनाई गईं उपलब्धियां, मंत्री बिश्नोई ने 88 छात्राओं को थमाई स्कूटी की चाबी
विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील चैप्टर मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की लोहित नदी के किनारे स्थित परशुराम कुंड पर विप्र फाउंडेशन द्वारा 11 करोड़ रुपए की राशि से भगवान परशुराम की 51 फिट की पंचधातु की मूर्ति स्थापित की जा रही है.
बताया कि 8 नवंबर 2022 को तमिलनाडु के कांचीपुरम से शुरू हुआ यह परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ देशभर के विभिन्न प्रांतों से निकालता हुआ आगामी माह में अरुणाचल प्रदेश की लोहित नदी के किनारे स्थित परशुराम कुंड पर बनने जा रहे पंचधातु के भगवान परशुराम के नवनिर्मित 51 फिट के मंदिर पर पहुंचेगा. विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर ने बताया कि संगठन द्वारा देशभर में अमृत भारत रथ यात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चला रखा है.
Reporter- Ashish Chaturvedi