Karauli News: नेहरू युवा केंद्र करौली की ओर से सिविल डिफेंस के सहयोग से मासलपुर क्षेत्र में आपदा से बचने के उपायों की जानकारी दी गई. इस दौरान लोगों को राहत बचाव कार्यों का डेमो के साथ प्रशिक्षण दिया गया. सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन और राहत बचाव को लेकर सिविल डिफेंस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं आयोजित
अभियान के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम करौली द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं में राहत और बचाव के उपाय बताए गए. साथ ही ग्रामीणों को मानवीय और प्राकृतिक दोनों प्रकार की आपदाओं की जानकारी दी गई. मानव जनित और प्राकृतिक आपदाएं जैसेः बारिश में बाढ़, भूकंप, सुनामी आने पर क्या करना है तथा क्या नही करना है की जानकारी दी गई.
लोगों को इन चीजों की दी गई जानकारी
उन्होंने आग लगने, एक्सीडेंट, जहरीली गैस का रिसाव होने पर राहत बचाव और प्रभावित लोगों को डॉक्टर तक पहुंचाने के तरीकों की जानकारियां दी. इस मौके पर सिविल डिफेंस प्रभारी के साथ टीम सदस्य पुष्पेंद्र सैनी, राम अवतार गुर्जर, भूपेंद्र, ऋषि, जयदेव, तरुण आदि मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!