करौली: रेलवे लाइन के स्थान में बदलाव की मांग, गौतम बुद्ध नगर, वैष्णो देवी कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

करौली: रेलवे लाइन के स्थान में बदलाव की मांग, गौतम बुद्ध नगर, वैष्णो देवी कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करौली-धौलपुर रेलवे लाइन का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें करौली के गौतम बुद्ध नगर एवं वैष्णो देवी नगर मंडरायल रोड पर स्थित है. कॉलोनी में बने घरों के बीच से रेल लाईन जाएगी. जिससे बड़ी संख्या में घर हटाने पड़ेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांवों से आकर बच्चों के भविष्य एवं रोजगार को देखते हुए मेहनत कर मकान बनाएं है.

करौली: रेलवे लाइन के स्थान में बदलाव की मांग, गौतम बुद्ध नगर, वैष्णो देवी कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Karauli News: रेलवे लाईन सर्वे का स्थान परिवर्तन करवाने की मांग को लेकर गौतम बुद्ध नगर, वैष्णो देवी कॉलोनी सहित कई क्षेत्र के लोगों ने जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर सर्वे का स्थान परिवर्तन करने की मांग की.

 

ज्ञापन में बताया है कि करौली-धौलपुर रेलवे लाइन का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें करौली के गौतम बुद्ध नगर एवं वैष्णो देवी नगर मंडरायल रोड पर स्थित है. कॉलोनी में बने घरों के बीच से रेल लाईन जाएगी. जिससे बड़ी संख्या में घर हटाने पड़ेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांवों से आकर बच्चों के भविष्य एवं रोजगार को देखते हुए मेहनत कर मकान बनाएं है.

रेलवे सर्वे लाइन गौतम बुद्ध नगर, बैष्णो देवी नगर, मण्डरायल रोड, वार्ड 47 सहित अन्य स्थान से होकर चल रहा है. मण्डरायल करौली रोड की सीमा पर 500 के करीब परिवार सहित निवास कर रहे है. 

ये भी पढ़ें- अलवर: साइलेंट मोबाइल ने किया कमाल, गिरोह वारदात को अंजाम देकर मना रही थी पार्टी, लोकेशन ट्रेस कर पहुंच गई पुलिस

शहर की कॉलोनियों के बीच से रेलवे लाईन निकालने का सर्वे चल रहा है. रेलवे सर्वे के बाद निशानदेही की गई है. निशानदेही के अनुसार कॉलोनीयों  में करीब करीब सभी के मकानों को हटाना होगा. जिससे आर्थिक नुकसान होना है. कॉलोनिवासीयों में रह रहे सभी लोग गरीब परिवारों से है. रेलवे लाईन सर्वे के कारण क्षेत्र के लोग मानसिक रूप से परेशान है. कॉलोनी वासियों ने रेलवे लाइन सर्वे का स्थान परिवर्तन करने की गुहार लगाई है.

Trending news