Hindaun: सौमली की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, बंद का नंगला को 2 गोल से दी मात
Advertisement

Hindaun: सौमली की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, बंद का नंगला को 2 गोल से दी मात

Hindaun:  करौली जिले में हिंडोन के सूरौठ तहसील के गांव खेड़ी हैवत में संभाग स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. सौमली की टीम 2-1से विजयी रही.

Hindaun: सौमली की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, बंद का नंगला को 2 गोल से दी मात

Hindaun:  करौली जिले में हिंडोन के सूरौठ तहसील के गांव खेड़ी हैवत में संभाग स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जय गुंसाई बाबा शूटिंग बॉल क्लब खेड़ी हैवत और ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सौमली एवं बंद का नंगला टीम के बीच खेला गया. जिसमें सौमली की टीम 2-1से विजयी रही.

 उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खेड़ी हैवत सरपंच सुआ देवी थीं. कार्यक्रम में जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, समाजसेवी नंदराम जाट, भागीरथ जाट, जाट समाज चौरासी के प्रवक्ता करतार सिंह चौधरी, युवा जाट समाज चौरासी के पूर्व अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश डागुर, समाजसेवी भागीरथ कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र सिंह जाट, भीम पटेल, सुरेश डायरेक्टर एवं सरदार सिंह डागुर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।.

 समाजसेवी रघुराज सिंह डागुर एवं पूर्व प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर ने बताया कि अतिथियों ने फीता काटकर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुआ देवी ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है. 

कार्यक्रम के दौरान रघुराज जाट, श्याम सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश पटेल, ब्रजकिशोर, जगबीर सिंह, कुलदीप डागुर, नवीन कुमार, ईश्वर सिंह, गुरुराज, सतीश शर्मा, बबलू चौधरी सोनू शर्मा , मुरारी लाल, विजय शर्मा, सरदार सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश, ओम प्रकाश पीटीआई , कपिल अध्यापक जनार्दन शर्मा, सतीश शर्मा, बच्चू मेंबर, बिट्टू, राम अवतार आदि ने अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया.

 मंच संचालन मुरारी लाल ने किया। प्रतियोगिता में श्री महावीरजी, कनाबर, सूरौठ, खेडला, धंधावली, धुरसी, सौमली, चिनायटा, शेरपुर झारेड़ा, टोडाभीम, बंद का नंगला, महू, कांचरोली,सीतापुर,सौमला, खिजूरी सहित भरतपुर संभाग क्षेत्र की कई टीमें भाग ले रही हैं।

 पूर्व प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कई मैच खेले गए। कल्पतरु खेड़ी हैवत एवं धुरसी के बीच हुए मैच में धुरसी की टीम विजयी रही, इसी तरह शेरपुर एवं सीतापुर के बीच खेले गए मैच में शेरपुर की टीम ने जीत दर्ज कराई। चिनायटा एवं सौमला के बीच हुए मैच में चिनायटा की टीम विजयी रही।

Reporter: Ashish chaturvedi

खबरें और भी हैं...

राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा

Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका

Trending news