सपोटरा: शव मिलने से परिजनों ने मंत्री के सामने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, मीणा ने दिया आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285645

सपोटरा: शव मिलने से परिजनों ने मंत्री के सामने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, मीणा ने दिया आश्वासन

 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा करौली दौरे पर रहे.  दौरे के दौरान मंगलवार को करौली स्थित आवास पर कैबिनेट मंत्री ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को समस्या समाधान के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सपोटरा: शव मिलने से परिजनों ने मंत्री के सामने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, मीणा ने दिया आश्वासन

करौली: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा करौली दौरे पर रहे.  दौरे के दौरान मंगलवार को करौली स्थित आवास पर कैबिनेट मंत्री ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को समस्या समाधान के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, सपोटरा में हाल ही में युवक के क्षत विक्षत शव मिलने के मामले में परिजनों ने मंत्री से मुलाकात की . मंत्री ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

मंगलवार को मंत्री ने अपने तीन बड़ स्थित आवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के अभाव अभियोग सुने साथ ही अधिकारियों को फोन पर समस्या समाधान के लिए निर्देश दिए . इस दौरान सपोटरा इलाके की हाड़ोती ग्राम पंचायत के गांव चिचड़ा की झोपड़ी में हाल ही में मिले युवक के क्षत-विक्षत शव के मामले में परिजनों ने कैबिनेट मंत्री रमेश मीना से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. मंत्री ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया साथ ही हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया. 

लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत और आवश्यक सुविधाओं को लेकर मंत्री से शिकायत की गई.  मंत्री रमेश मीणा ने अधिकारियों को फोन पर समस्या समाधान के निर्देश दिए.  इस दौरान मंत्री के आवास पर बड़ी संख्या में आए हुए फरियादियों का ताता लगा रहा.

Reporter- Ashish Chaturvedi

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Trending news