जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 42 टीमों के 402 प्रतियोगी ले रहे हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1430029

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 42 टीमों के 402 प्रतियोगी ले रहे हिस्सा

राज्य सरकार की ओर से हिण्डौन के सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शुभारंभ किया गया.

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 42 टीमों के 402 प्रतियोगी ले रहे हिस्सा

करौली: राज्य सरकार की ओर से हिण्डौन के सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शुभारंभ किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी रजनीश मीणा तथा अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने की.

कार्यक्रम में हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, इंदिरा गांधी स्कूल के निदेशक हरदेश मोहन महर्षि, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, विवेकानंद टीटी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर गौतम, व्याख्याता योगेंद्र मिश्रा एवं शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. 17 वर्षीय फुटबॉल का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खीप का पुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विजयपुरा टीम के बीच खेला गया जिसमें खीप का पुरा की टीम 1-0 से विजयी रही.

शारीरिक शिक्षक योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर एवं ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनीश मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है.खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. कार्यक्रम के अध्यक्ष मानसिंह मीणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है.खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए खेल खेलें और अपनी संपूर्ण ऊर्जा को खेलने में लगाकर विजय प्राप्त करें. मंच संचालन प्रियाकांत बेनीवाल एवं जहीर खान ने किया.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर अध्यापक हरिमोहन मीना, शारीरिक शिक्षक योगेंद्र सिंह राजावत, शशि जांगिड़, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप जांगिड़, गब्बर सिंह, रज्जो पीटीआई, बृजेंद्र सिंह, युधिस्टर जाट , प्रशांत समाधिया, जहीर खान आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफे पहना कर अभिनंदन किया.कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा विद्यालय की छात्राओं की ओर से घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया.बताया गया कि प्रतियोगिता मे जिले की हॉकी, नेट बॉल बैडमिंटन, ताईक्वाडो,फुटबॉल आदि खेलों की 42 टीमों के 402 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर फुटबॉल मैच खेले गए.फुटबॉल का दूसरा मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौमला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेडली गुर्जर के बीच हुआ सौमला की टीम विजयी रही.

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news