कांचरौली में जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
Advertisement

कांचरौली में जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

समीप के गांव क़ाचरौली में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीना ने की.

कांचरौली में जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

करौली: समीप के गांव क़ाचरौली में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीना ने की. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी अपने खेल कौशल में और निखार करें एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें.

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को भी इन खिलाड़ियों के खेल कौशल का बारीकी से निखार करने की बात कही और जिले स्तर पर रही तकनीकी खामियों को दूर करने की सलाह दी. खेलों से भाईचारा पनपता है खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है शारीरिक शिक्षक प्रिय कांत बेनीवाल ने बताया  कि गत 10 नवंबर से आयोजित गांव काचरौली स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ. 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने समारोह की अध्यक्षता की वही सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीणा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा  के व्याख्याता मुरारीलाल शाक्यवार शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, राजस्थान शारीरिक शिक्षा  शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा रहे इस दौरान प्रतियोगिता में भाग ले रही क्रिकेट, सुपर सेवन क्रिकेट आदि खेलों की टीमों के विजेता और उप विजेताओं खिलाड़ियों  को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीणा सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन टीमों ने जिला स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल कर चुकी हैं वे आगे की तैयारी में जुट जाएं, वहीं राज्य स्तर पर जीत दर्ज कर.

वहीं,  हारी हुई टीम के खिलाड़ी अपने खेल कौशल में परिवर्तन लाकर आगे बढ़े.   इस दौरान उन्होंने राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को भी अग्रिम बधाई दी. इससे पूर्व सेंट फ्रांसिस स्कूल के सचिव फादर एडल, प्रधानाचार्य एवं संयोजक फादर माइकल  प्रेम ब्रदर प्रेम अतुल भारद्वाज अनिल भारद्वाज उत्तम सिंह गोपाल युधिस्टर इंदौर जय राम अमित अविनाश भारद्वाज ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए  कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक प्रिय कांत बेनीवाल ने किया. कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई.   

इस दौरान क्रिकेट 17 वर्ष में विजेता सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यारदा कला और उपविजेता सेंट फ्रांसिस स्कूल काचरोली  क्रिकेट 19 वर्ष में विजेता सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यारदा कला ,उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटोंदा सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक भंगी उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतन जिला , 17 वर्ष में विजेता नमन दीप उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा उपविजेता उच्च माध्यमिक विद्यालय  रोसी सेपक टकरा 17 वर्ष में  विजेता राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय काचरोली उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  रतन जिला  सेपक टकरा 19 वर्ष विजेता राजकीय उच्च माध्य विद्यालय रतंजिला उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काचरोली रहे जिन्हें पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news