काला रंग अशुभ क्यों हैं, क्या कहते हैं शास्त्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1821429

काला रंग अशुभ क्यों हैं, क्या कहते हैं शास्त्र

Black Color : हिंदू धर्म में काला रंग शुभ नहीं माना जाता है. यहां तक की किसी भी शुभ या धार्मिक कार्य में काला रंग वर्जित है. मान्यता है कि काला रंग नकारात्मतकता का परिाचायक है. जो इसे पहनने वाले के अंदर भी संचारित हो जाती है. काले रंग को शनि के साथ ही राहु ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है.

काला रंग अशुभ क्यों हैं, क्या कहते हैं शास्त्र

Black Color : हिंदू धर्म में काला रंग शुभ नहीं माना जाता है. यहां तक की किसी भी शुभ या धार्मिक कार्य में काला रंग वर्जित है. मान्यता है कि काला रंग नकारात्मतकता का परिाचायक है. जो इसे पहनने वाले के अंदर भी संचारित हो जाती है. काले रंग को शनि के साथ ही राहु ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है.

राहु ग्रह के बुरे प्रभावों से बचने के लिए काले रंग का प्रयोग किया जाता है. शनिदेव का प्रिय रंग काला ही है, लेकिन बात अगर इस रंग के नकारात्मक प्रभाव की होती है. तो काले रंग से जुड़ी सारू ऊर्जा को राहु ग्रह ही चलाता है. इसलिए कहते हैं इस रंग को पहनने से स्वभाव और सोच दोनों में नकारात्मकता आ जाती है.
ये भी पढ़ें : पति के झगड़े से तंग आ चुकी हैं तो आज ही करें शनि को शांत करने उपाय
 

वास्तु शास्त्र में भी इस रंग से परहेज रखा जाता है. अब चाहे वो कपड़े हो या फिर आपके घर का रंग ही क्यों ना हो. वास्तु शास्त्र में काले रंग को बुराई, मृत्यु, अवसाद, विद्रोह, शक्ति, औपचारिकता जैसे भावों का जन्मदाता माना जाता है. 

हालांकि हर रंग का अपना महत्व है, वैसे ही काले रंग का भी है. काले रंग में देवी मां काली भी दिखती हैं. जिनके क्रोध को शांत करने स्वंय शिवशंकर को उनके पैरों के नीचे आना पड़ा था. कहा जाता है उस समय पूरी सृष्टि में काली मां के प्रभाव से अमावस सी काली रात हो गयी थी.

काला रंग शालिग्राम में भी दिखता है. जो भगवान विष्णु का प्रतीक है. जन्माष्टमी पर शालिग्राम का अभिषेक होता है. मान्यता ये हैं कि शालिग्राम घर की पूरी नकारात्मक ऊर्जो को दूर करता है.  शालिग्राम की तरह ही महादेव की रंग भी काला ही है. शिवलिंग जो काले रंग का है सबसे शुभ माना जाता है. जिसपर जलाभिषेक से लोगों की मनोकामना पूरी होती है.

नवग्रहों के सबसे पूज्य शनिदेव के उपाय के रूप में काले कुत्ते को रोटी खिलायी जाती है. कुंडली में शनि दोष को समाप्त करने के लिए काली दाल का दान दिया जाता है. ताकि घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट किया जा सके.

 

Trending news