Surya Grahan 2023: वैदिक पंचांग में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण बहुत महत्वूपर्ण घटनाएं हैं. जो समय समय पर होते हैं और इसका असर भी देश-दुनिया और आप पर पड़ता है. आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. जो भारत में दिखाई नहीं देगा साथ ही आज ही सर्व पितृ अमावस्या और शनि अमावस्या भी हैं, ऐसे में आज के दिन का महत्व और बढ़ जाता है.
Trending Photos
Surya Grahan 2023: वैदिक पंचांग में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण बहुत महत्वूपर्ण घटनाएं हैं. जो समय समय पर होते हैं और इसका असर भी देश-दुनिया और आप पर पड़ता है. आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. जो भारत में दिखाई नहीं देगा साथ ही आज ही सर्व पितृ अमावस्या और शनि अमावस्या भी हैं, ऐसे में आज के दिन का महत्व और बढ़ जाता है.
आज 14 अक्टूबर 2023 को लग रहे सूर्य ग्रहण के साथ ही इसी महीने के अंत में चंद्र ग्रहण भी लग रहा है जो 28 अक्टूबर को है. ज्योतिष की नजर से एक महीने में दो ग्रहण शुभ नहीं हैं. इसका प्रभाव युद्ध, महामारी, प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जा सकता है.
सूर्य ग्रहण 2023 (Second Solar Eclipse Of 2023 Date and time)
सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से आरंभ होगा और दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है.
कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
साल का दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास समेत कुछ जगहों पर दिखेगा.
सूतक काल
भारत में ये ग्रहण नहीं दिखेगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं है. इसलिए ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. आमतौर पर सूर्य ग्रहण का सूतककाल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता हैं और जब तक सूर्य ग्रहण रहता है तब तक रहता है.
Aaj Ka Rashifal 14 October 2023 : आज शनिदेव ने बनाया शश राजयोग, मिथुन-वृषभ समेत इन राशियों को लाभ