Shaniwar Upay: आज शनिवार का दिन है, कहते है शनिवार जिसका साथी उसका क्या बिगाड़े बड़ा से बड़ा हाथी. हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित किया गया है. ऐसे में शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करके आप शनिदेव को प्रसन्न कर कृपा पा सकते हैं.
Trending Photos
Shaniwar Upay: आज शनिवार का दिन है, कहते है शनिवार जिसका साथी उसका क्या बिगाड़े बड़ा से बड़ा हाथी. हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित किया गया है. कहा और सुना गया है कि अगर शनिदेव किसी से खुश हो गये तो समझ लें कि आपका भाग्य आपके पीछे पीछे दौड़ेगा. रातोंरात आपको बुलंदी पर पहुंचा देगा.
ऐसे कई उदाहरण देखे और सुने गये है. वहीं अगर ये आपसे नाराज है कि तो आप राजा भी हैं तो एक ही रात में आपोक रंक भी बना देंगे. इसलिए लोग भगवान शनि से डरते हैं. ऐसे में शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करके आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.
12 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है. ऐसे में शनिदेव को कुछ आसान उपाय से प्रसन्न कर सकते हैं.