New Year 2024 Prediction : वैदिक ज्योतिष में शनिदेव के साथ ही राहु-केतु की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. ये दोनों ही छाया ग्रह लगभग 15 महीने बाद परिवर्तन करते हैं. साल 2024 में राहु ग्रह मीन राशि में संचरण करने वाले हैं. जिनके प्रभाव से मीन ही नहीं बल्कि सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. जिससे इन राशियों को अचानक धन मिलेगा और तरक्की भी होगी.
Trending Photos
New Year 2024 Prediction : वैदिक ज्योतिष में शनिदेव के साथ ही राहु-केतु की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. ये दोनों ही छाया ग्रह लगभग 15 महीने बाद परिवर्तन करते हैं. साल 2024 में राहु ग्रह मीन राशि में संचरण करने वाले हैं. जिनके प्रभाव से मीन ही नहीं बल्कि सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. जिससे इन राशियों को अचानक धन मिलेगा और तरक्की भी होगी.
ये भी पढ़ें : नए साल में करें लौंग का ऐसे इस्तेमाल, संवर जाएगी किस्मत, सालभर भरी रहेगी तिजोरी
शनिदेव को प्रसन्न करने के सिद्ध उपाय, जो हर परेशानी को करेंगे दूर
Pradosh Vrat 2023: साल के आखिरी प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ करेंगें सभी इच्छाओं की पूर्ति, जानें बीज मंत्र और पूजा विधि
जो राशियां साल 2024 में राहु केतु के प्रभाव से बढ़े बैंक बैलेंस का मजा लेने वाली हैं, वो हैं-
वृष
राहु ग्रह के मीन राशि में संचरण करने से आपकी आय में जबरदस्त उछाल होगा. नए आय के साधन बनेंगे और आप धन कमा सकेंगे. नौकरी बदलना चाहें तो सही समय है. आपको इस दौरान निवेश का फायदा मिलेगा. शेयर बाजार-सट्टा और लॉटरी से भी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह से ही निवेश करें.
कुंभ
आपकी राशि के स्वामी ग्रह शनि है, जो राहु के मित्र माने जाते हैं. ऐसे में राहु का संचरण होना आपके लिए शुभ रहेगा. विशेष रूप से धन भाव में राहु पूरे साल रहेंगे और आपको अचानक धन मिलेगा, आपकी बोली पर भी राहु का प्रभाव रहेगा और अपनी बातों से आप लोगों को मोहित कर सकते हैं. अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं तो फिर परिणाम सुखप्रद होंगे. कुछ जातकों की सरकारी नौकरी भी लग सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति इस साल काफी सुधरने वाली है.
तुला
राहु ग्रह का संचरण आपको धनलाभ देगा. कोई पुराना कोर्ट कचहरी का मामला भी सुलझ जाएगा और आपके शत्रुओं पर आपकी जीत होगी. आप नया काम शुरू करेंगे जो आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. राहु ग्रह के आपके 6वें भाव में संचरण करने से आपकी इच्छाओं की पूर्ति कर देंगे.
(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)