Malmas 2023 : 18 जुलाई से मलमास शुरू, इन उपायों से श्रीविष्णु की मिलेगी कृपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776186

Malmas 2023 : 18 जुलाई से मलमास शुरू, इन उपायों से श्रीविष्णु की मिलेगी कृपा

Malmas 2023 : 18 जुलाई 2023 से मलमास शुरू हो रहा है. इसे अधिकमास और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है.  इस बार बने अद्भुत संयोग में आपको सावन में भगवान शिव के साथ साथ भगवान विष्णु की असीम कृपा भी प्राप्त हो सकती है. मलमास में दान पुण्य का बहुत महत्व होता है. ऐसे में इस बार इन उपायों से आप श्रीविष्णु को प्रसन्न पर उनकी कृपा पा सकते हैं.

Malmas 2023 : 18 जुलाई से मलमास शुरू, इन उपायों से श्रीविष्णु की मिलेगी कृपा

Malmas 2023 : 18 जुलाई 2023 से मलमास शुरू हो रहा है. इसे अधिकमास और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है.  इस बार बने अद्भुत संयोग में आपको सावन में भगवान शिव के साथ साथ भगवान विष्णु की असीम कृपा भी प्राप्त हो सकती है. मलमास में दान पुण्य का बहुत महत्व होता है. ऐसे में इस बार इन उपायों से आप श्रीविष्णु को प्रसन्न पर उनकी कृपा पा सकते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार मलमास हर 3 साल के बाद आता है. जिसे अधिक मास और पुरुषोत्तम मास कहा जाता है. 18 जुलाई से मलमास 16 अगस्त तक रहेगा. सावन में पड़ रहे मलमास पर दान पुण्य का महत्व दुगुना हो गया है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि क्या दान किया जाए.

ज्ञान
मलमास में जरूरतमंद और गरीब बच्चों को किताबों का दान किया जा सकता है. इस दान से भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की कृपा हमेशा जातक पर बनी रहती हैं.

नारियल
आप चाहें तो मलमास के महीने में नारियल का दान कर  घर परिवार में सुख शांति ला सकते हैं.  इस दान को करने से मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहती है. साथ ही  परिवार में भी धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है.

दीपक
मलमास में दीपक  दान का अपना महत्व है.  दीपदान से जातक के जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं और साथ ही जीवन का अंधकार मिटता है. ये दीप दान मंदिर या घर में दीप जलाने के रुप में किया जाता है.

दान
मलमास में किसी भी गुरुवार को जो भी जरुरमंद आपको दिखे उसे पीले कपड़ों का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि भी बनी रहती है. सावन में आ रहे इस मलमास के दो गुना फल मिल सकते हैं.

भोजन
मलमास में गरीबों को भोजन जरुर खिलाना चाहिए. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा दोनों प्रसन्न होती हैं और आपके घर में कभी भी धन धान्य की कोई भी कमी नहीं रहती है. इसलिए मलमास में किसी भी दिन आप भोजन का दान करना चाहें तो कर सकते हैं.

केला
मलमास में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद दान पुण्य जरूर करना चाहिए. दान के रूप में आप सिर्फ केला का भी दान कर सकते हैं. केला का दान करने से घर में सकारात्मकता आ जाएगी और साथ ही घर परिवार के लोगों में प्रेम भी बना रहेगा.

 

Trending news