14 या 15 नवंबर किस दिन है भाईदूज, कैसे करें भाई को तिलक जानें पूजा विधि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1956895

14 या 15 नवंबर किस दिन है भाईदूज, कैसे करें भाई को तिलक जानें पूजा विधि

Bhai Dooj 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज पूजा का शुभ समय 14 नवंबर 2023 को दोपहर 01:10 बजे से दोपहर 03:19 बजे तक रहेगा. इस साल भाई दूज के त्योहार पर शोभन योग बना है जो विशेष रूप से फलदायी है. इस दिन शुभ मुहूर्त पर भाई को तिलक करने से भाई की तरक्की होती है और हमेशा भाग्य साथ देता है.

14 या 15 नवंबर किस दिन है भाईदूज, कैसे करें भाई को तिलक जानें पूजा विधि

Bhai Dooj 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज पूजा का शुभ समय 14 नवंबर 2023 को दोपहर 01:10 बजे से दोपहर 03:19 बजे तक रहेगा. इस साल भाई दूज के त्योहार पर शोभन योग बना है जो विशेष रूप से फलदायी है. इस दिन शुभ मुहूर्त पर भाई को तिलक करने से भाई की तरक्की होती है और हमेशा भाग्य साथ देता है.

उदया तिथि के अनुसार भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जा सकता है. लेकिन याद रखें इस बार भाई को तिलक करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें. ताकि घर में भी सुख समृद्धि रहे और धन संपदा की प्राप्ति हो सके. भाईदूज पर बहन, भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती है.

मान्यता है जो भी भाई इस दिन तिलक लगाकर भोजन करता है उसकी अकाल मृत्यु का डर समाप्त हो जाता है. भाई दूज की पूजा के दौरान थाली में क्या रखना शुभ और अनिवार्य होता है चलिए बताते हैं आपको.
सिंदूर- सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक 
अक्षत- शुभता
फूल-  श्रद्धा और भावना 
सुपारी-मंगल, केतु, सूर्य, गुरू ग्रह का प्रतिनिधि
पान का पत्ता-  समृद्धि का प्रतीक
चांदी का सिक्का-लक्ष्मी का प्रतीक
सूखा नारियल-गणेश-लक्ष्मी प्रतीक
कलावा- रक्षा सूत्र
केला-शुभ
मिठाई
दूर्वा 

भाई दूज की पूजा की थाली तैयार करते समय हमेशा एक नई थाली का प्रयोग करें, आप पुरानी थाली को भी गंगाजल से पवित्र कर प्रयोग कर सकते हैं. थाली को फूलों से सजा लें और रोली, कुमकुम, अक्षत,कलावा, सूखा नारियल, मिठाई आदि रखकर एक घी का दीपक जला लें,

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Trending news