असली मोती पहना तो प्रोफेशनली होंगे कामियाब, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1858192

असली मोती पहना तो प्रोफेशनली होंगे कामियाब, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा

Gemology : ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि मनुष्य का शरीर कई धातुओं को मिलाकर बना है. इसी वजह से ये धातुएं और रत्न हमारे जीवन पर सेहत पर बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं. रत्नशास्त्र कहता है कि राशिरत्नों का व्यक्ति के जीवन और किस्मत को बदलने की बड़ा योगदान होता है.

असली मोती पहना तो प्रोफेशनली होंगे कामियाब, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा

Gemology : ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि मनुष्य का शरीर कई धातुओं को मिलाकर बना है. इसी वजह से ये धातुएं और रत्न हमारे जीवन पर सेहत पर बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं. रत्नशास्त्र कहता है कि राशिरत्नों का व्यक्ति के जीवन और किस्मत को बदलने की बड़ा योगदान होता है.

ज्योतिषशास्त्र में मोती को चंद्रमा से जुड़ा बताया गया है.  माना जाता है कि अगर किसी भी जातक की कुंडली में चंद्र ग्रह से संबंधित कोई भी दोष होगा तो असली मोती धारण करने से लाभ मिलना तय है. सफेद रंग का मोती धारण करने से जातक पर चंद्रमा का शुभ प्रभाव दिखने लगता है.

मोती धारण करने से मन शांत होता है और इससे सेहत भी अच्छी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म कर्क लग्न या राशि में हुआ हो उन्हें मोती पहनने से शुभ फल मिलते हैं. जिन लोगों की चंद्र की राशि कर्क और गुरु की राशि मीन हो उनके लिए भी मोती कमाल कर सकता है.

असली मोती धारण करने वाले जातक पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहती है. इससे जातक को मानसिक शांति मिलती है. दिमाग शांत रहता है. काम पर फोकस रहता है और कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहना मिलती है. साथ ही आप आर्थिक रूप से भी मजबूती महसूस करते हैं.

वहीं अगर किसी को गुस्सा ज्यादा आता है उनके लिए भी मोती बहुत शुभ है. ये गुस्से को शांत करने की ताकत रखता है.  अगर परिवार में किसी को बहुत समय से लंबी बीमारी है तो ये मोती नकारात्मकता को दूर करने में मददगार हो सकता है. 

मोती मन की बेचैनी को भी दूर करता है. संतान सुख चाहने वाले लोगों को भी मोती धारण कर लेना चाहिए. लेकिन याद रहे कि ऐसा मोती पहनें जिसके मध्य भाग में आसमानी रंग का अर्ध्य चंद्र नजर आता हो. 

मोती असली है या नहीं इसकी पहचान करने के लिए मोती को हाथ में ले और दावल के दानों पर रगड़ें. अगर मोती असली है तो चावल के दानों पर रगड़ने से मोती की चमक और बढ़ जाएगी. वरना ये चमक कम हो जाएगी.

Trending news