Astrology : वैदिक ज्योतिष में 27 योग बताये गये हैं. जिसमें से आयुष्मान योग बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके प्रभाव से ना सिर्फ जातक को सुख की प्राप्ति होती है, बल्कि लंबी आयु और सत्ता का सुख भी मिलता है.
Astrology : वैदिक ज्योतिष में 27 योग बताये गये हैं. जिसमें से आयुष्मान योग बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके प्रभाव से ना सिर्फ जातक को सुख की प्राप्ति होती है, बल्कि लंबी आयु और सत्ता का सुख भी मिलता है.
आयुष्मान योग लंबी आयु के साथ ही समाज में सम्मान भी देता है. वैदिक ज्योतिष में अगर केतु को सत्ता रूढ़ ग्रह बताया गया है तो चंद्रमा आयुष्मान योग का शासक ग्रह है. आयुष्मान योग के बनने से तीन राशियों को फायदा होगा
मेष
इस योग के दौरान आपको लाभ ही लाभ होगा.
करियर को रफ्तार मिलेगी.
कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपसे खुश होंगे.
इस योग के बनने से आपके अंदर साहस का भाव आएगा.
करियर को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए आप कठिन फैसले भी लेंगे.
कर्क
आयुष्मान योग आपके लिए बहुत शुभ है.
अगर कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत हैं और आप आध्यात्मिक हैं तो आपको विशेष कृपा मिलेगी.
जो प्लानिंग आप लंबे वक्त से कर रहे हैं, उसमें कामियाब होंगे.
रचनात्मक और बुद्धि से जुड़े काम करने वाले लोगों के लिये ये योग वरदान समान है.
वृश्चिक
आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी.
आपकी बुद्धि से करियर में चमक आएगी.
नौकरीपेशान लोगों के नए संपर्क फायदा देंगे.
करियर में गुड न्यूज मिलेगी.
(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है )
जुलाई से अगस्त के बीच इन राशियों का गोल्डन पीरियड, हर सुख लेंगे आनंद
Sindoor Ke Totke जो पति पत्नी में बढ़ाएगे प्यार, मिलेगा भाग्य का साथ