5 शुभ संयोग में सावन का आखिरी सोमवार, भोलेनाथ की कृपा पाने का आखिरी चांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1841970

5 शुभ संयोग में सावन का आखिरी सोमवार, भोलेनाथ की कृपा पाने का आखिरी चांस

Shiva : सावन के पवित्र महीने का आखिरी सोमवार इस साल बहुत महत्व रखता है. क्योंकि एक साथ पांच शुभ योग बनने से ये दिन खास हो गया है. इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शुभ मुहुर्त में पूजा और अभिषेकर करने से प्रभु की कृपा मिल सकती है.

5 शुभ संयोग में सावन का आखिरी सोमवार, भोलेनाथ की कृपा पाने का आखिरी चांस

Shiva : सावन के पवित्र महीने का आखिरी सोमवार इस साल बहुत महत्व रखता है. क्योंकि एक साथ पांच शुभ योग बनने से ये दिन खास हो गया है. इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शुभ मुहुर्त में पूजा और अभिषेकर करने से प्रभु की कृपा मिल सकती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार 28 अगस्त 2023 को सावन के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसके बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ होगी. जो भक्त सोमवार और शाम को प्रदोष व्रत के दिन सुबह अनुष्ठान और पूजा करते हैं, उन्हें शुभ फल प्राप्त होंगे.

प्रातःकालीन मुहूर्त: प्रातः 9:09 बजे से दोपहर 12:23 बजे तक है और प्रदोष काल मुहूर्त: शाम 6:48 बजे से रात 9:02 बजे तक है.

सोमवार 28 अगस्त 2023 से द्वादशी तिथि मंगलवार दोपहर 12:38 बजे तक रहेगी. इसके अतिरिक्त, एक विशेष क्षण दोपहर 2:56 बजे त्रयोदशी तिथि के साथ मेल खाता है, जो सूर्यास्त का प्रतीक है.

आयुष्मान योग
सूर्योदय से प्रातः 8:27 बजे तक

सौभाग्य योग
सुबह 8:27 बजे से शाम 5:51 बजे तक

सर्वार्थ सिद्धि योग
रात्रि 1:01 बजे से 1:01 बजे तक

रवि योग
रात्रि 1:01 बजे से 1:01 बजे तक

सावन सोमवार योग
आखिरी सावन सोमवार प्रदोष व्रत के साथ पड़ने से शुभ संयोग बनता है.

सावन के आखिरी सोमवार पर करें उपाय
सावन के इस आखिरी सोमवार को सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करें और भगवान शिव का दिव्य जल अभिषेक करें. माता पार्वती और नंदी को भी गंगा जल या दूध अर्पित करें. पंचामृत से रुद्र अभिषेक करें और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. शिवलिंग को धतूरा, भांग, चंदन का लेप, चावल आदि से सजाएं. भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान गणेश को तिलक लगाकर समापन करें. इस दौरान 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें.

Trending news