Jodhpur News:बालेसर में रामनवमी की शोभा यात्रा,ऊंट पर झांसी की रानी की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
Advertisement

Jodhpur News:बालेसर में रामनवमी की शोभा यात्रा,ऊंट पर झांसी की रानी की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

Jodhpur News:राजस्थान के बालेसर जोधपुर रामनवमी के मौके पर बालेसर कस्बे में निकाली गई एक किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में ऊंटो पर सवार होकर बालिकाएं हाथों में तलवार लिए हुए आकृषक झांकी के रूप में आदर्श विद्या मंदिर से रवाना हुऐ.

Jodhpur News

Jodhpur News:राजस्थान के बालेसर जोधपुर रामनवमी के मौके पर बालेसर कस्बे में निकाली गई एक किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में ऊंटो पर सवार होकर बालिकाएं हाथों में तलवार लिए हुए आकृषक झांकी के रूप में आदर्श विद्या मंदिर से रवाना हुऐ एवं कस्बे से होकर गुजरते हुऐ चामुण्डा माता मंदिर जाकर विशाल शोभायात्रा का समारोह पूर्वक समापन हुआ.

झंडी दिखाकर रवाना
बुधवार को बालेसर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर से रामनवमी के मौके पर आयोजित हुई विशाल भगवा रैली को केन्द्रिय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने विशाल भगवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

शोभायात्रा का विर्सजन
इसके बाद विद्या मंदिर से रवाना हुई विशाल भगवा यात्रा जिसमें ऊंटो पर सवार होकर बालिकाएं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की पौशाकें धारण किये हुऐ हाथो में तलवारें लिये जय श्रीराम के नारे लगाते हुऐ रवाना हुऐ एवं बाईपास होते हुऐ कस्बे के मुख्य बस स्टेण्ड होते हुऐ चामुण्डा माता मंदिर पहुंचे जहां पर शोभायात्रा का विर्सजन हुआ. 

यह रहें मौजूद
इस मौके पूर्व प्रधान भवंरसिहं इंदा, बाबूसिंह इंदा, विहिप के जिला अध्यक्ष पृथ्वीसिंह इंदा, प्रमोद जैन, रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण खत्री,संयोजक टीकम सांखला,उपाध्यक्ष बालाराम सांखला,उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक रूपसिंह इंदा, श्रवण शर्मा,सुजाराम मेघवाल,महामंत्री देवनगर सरपंच भवंरलाल प्रजापत , संतोषगिरी गोस्वामी,विजयसिंह, भूरसिंह,हुकमाराम, दिलीप कच्छवाहा,बजरंग शर्मा, पपुराम कच्छवाहा, कानाराम क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सवाईसिंह इंदा, मूलाराम सुथार, पवन शर्मा, मोहनसिंह गड़ा, सहित पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:Dry Day Rajasthan News:राजस्थान में मनाया जाएगा ड्राई डे,वोटिंग से 48 घंटे पहले शराब दुकानें हुई बंद

यह भी पढ़ें:Dungarpur News:9 डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल,40 मिनट के ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से निकाला आधा किलो बालों का गुच्छा

यह भी पढ़ें:Virat Kohli Statue in Jaipur Wax Museum : वर्ल्ड हेरिटेज डे पर जयपुर में लगेगा विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू, फर्स्ट लुक आउट

Trending news