Rajasthan live News:भंवर जीतेन्द्र सिंह ने मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना,भूपेंद्र यादव को इम्पोर्ट कर लाये है भाजपा के लोग
Advertisement

Rajasthan live News:भंवर जीतेन्द्र सिंह ने मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना,भूपेंद्र यादव को इम्पोर्ट कर लाये है भाजपा के लोग

Rajasthan live News, 11 April 2024: कांग्रेस नेता भंवर जीतेन्द्र सिंह का अलवर से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशानाराजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी,जनसभा को कर रहे है संबोधित.राजस्थान में आज पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का आमना-सामना होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर आज पीएम मोदी करौली में गरजेंगे, तो वहीं राहुल गांधी अनूपगढ़ और फलोदी में हुंकार भरेंगे. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 11 April 2024:राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी,जनसभा को कर रहे है संबोधित. राजस्थान की राजनीति में आज का दिन बेहद खास होने वाला है. राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर आज पहली बार पीएम मोदी और राहुल गांधी का आमना-सामना होने वाला है. मरुधरा के रण में आज बीजेपी के दिग्गज पीएम मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी चुनावी हुंकार भरेंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...

fallback

11 April 2024
21:01 PM

कांग्रेस नेता भंवर जीतेन्द्र सिंह का अलवर से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना,भँवर जीतेन्द्र बोले अलवर में भूपेंद्र यादव को इम्पोर्ट कर लाये है भाजपा के लोग,अलवर के ऊपर थोप दिया है अलवर की 40 लाख की आबादी में उन्हें कोई महिला या पुरुष नहीं मिला जो अलवर का हो,अलवर के लोगों ने बाहरी लोगों को सबक सिखाने का मन बना लिया है..

20:17 PM

बीकानेर: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे माणक गेस्ट हाउस, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह कार्यक्रम में कर रहे शिरकत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर,मेयर सुशीला कँवर, विधायक सिद्धि कुमारी,डिप्टी मेयर राजेंद्र पवार,बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर,बीजेपी नेता ओपी सोनी,गोपाल गहलोत,शशि शर्मा,सत्यप्रकाश आचार्य मंच पर मौजूद

19:35 PM

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज. कहा - कांग्रेस अपने चुनाव चिह्न का ही विरोध कर रही. कहा - फॉर्म उठाने के लिए नेता को कहा तो बात नहीं मानी. केन्द्रीय नेतृत्व नाम वापस लेने को कह रहा. जबकि प्रत्याशी ने सिरे से इनकार कर दिया. अब पार्टी खुद के खिलाफ ही प्रचार कर रही है. बांसवाड़ा में बोल रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत देना - सीएम. सीएम बोले - राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं. लेकिन राम को काल्पनिक बताती है कांग्रेस. राम के अस्तित्व को नकारने की बात करती है. सीएम बोले - कांग्रेस का तो राम ही निकल गया.

17:43 PM

भाजपा ने की हनुमान बेनीवाल के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग से बेनीवाल के भ्रष्ट आचारण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हैं हनुमान बेनीवाल, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में बेनीवाल को नोट देते हुए दिखाया है,  एक समारोह में कुछ महिलाएँ मंगलगान कर रही थी, तब बेनीवाल कलश में 500 रुपाए डाले बीजेपी का आरोप , अवैध और भ्रष्ट तरीकों से मतदाताओं को प्रभावित करने का एक स्पष्ट प्रयास है,  आयोग से बेनीवाल के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग

17:17 PM

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का फलोदी दौरा, राहुल गांधी कुछ ही देर में पहुंचेंगे शैतान सिंह स्टेडियम में, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, राहुल गांधी पहुंचे कुंडल एयरबेस पर, एयरबेस पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत, सड़क मार्ग से फलोदी के शैतानसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे कुछ देर में,

16:28 PM
16:20 PM

पीएम मोदी ने कहा-

करौली धौलपुर में विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगी भाजपा प्रत्याशी, पहले मतदान फिर जलपान मतदान कराकर रिकॉर्ड तोड़ेंगे क्या हम पोलिंग बूथ जितना हर पूरी ताकत लगाएं, घर घर जाकर बताना मोदी जी आए थे, प्रणाम बोला है

16:07 PM

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण का महापाप किया है. मदन मोहन की धरती पर कांग्रेस ने तुष्टिकरण का महापाप किया है. राम नवमीं की शोभायात्रा पर पथराव किया. अयोध्या में रामलला के लिए पांच सौ साल इंतजार किया. कांग्रेस का यह पाप माफी लायक नहीं है, सजा मिलनी चाहिए 19 तारीख को वोट देने जाए तब. बटन इस तरह दबाएं कि उन्हें सजा देने का मौका मिल सके

 

16:02 PM

शहजादे विदेश में रहते हैं
Karuli News: करौली में मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है, कांग्रेस के शहजादे विदेश में रहते हैं, भारत को राष्ट्रीय नहीं.देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो सेना से सबूत मांगते हैं, कांग्रेस अध्यक्ष ऐसी भाषा बोलकर शर्मसार करते हैं.कश्मीर से धारा 370 हट गया तो राजस्थान का क्या वास्ता इस तरह के बेतुके सवाल करते हैं.

15:53 PM

 

 

15:51 PM

पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किया
सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा 2014 के बाद पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किया है. कोरोना महामारी में देश के साथ ही विश्व के लोगों को हुई बचाने का काम किया. इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बैठकर हौंसला अफजाई का काम किया है.चंद्रयान पर वायुयान भेजने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में सफल हुआ है. पहले विदेश से हथियार खरीदने पड़ते थे,लेकिन आज विदेशों को हथियार भेज रहे हैं.वंदे भारत ट्रेन चलने के मामले में सबसे आगे हैं. दुनिया में भारत को सम्मान दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया ERCP जैसी योजना को कांग्रेस ने लटकाने का काम किया.लेकिन पीएम मोदी ने डेढ़ महीने में पूरा किया.

 

15:42 PM

Rajasthan News: करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली पीएम मोदी पहुंचे मंच पर,मोदी ने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर किया अभिवादन. मंच मौजूद नेताओं का भी पीएम मोदी ने किया अभिवादन. भीड़ ने भी जयश्री राम और मोदी-मोदी के उद्घोष से किया. अभिनंदन CM भजन लाल शर्मा ने साफा पहनाकर मोदी का किया.पीएम मोदी को गदा और ERCP का प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया.

 

 

15:29 PM

इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी करौली में जनसभा को जल्द संबोधित करने वाले हैं, सीएम भजनलाल शर्मा करौली राजकीय महाविद्यालय पहुंच चुके हैं, हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर सीएम का स्वागत किया है, थोड़ी देर में सीएम पहुंचेंगे सिद्धार्थ सिटी सभा स्थल,भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

14:37 PM

सुखबीर सिंह जौनापुरिया का हरीश मीणा पर बड़ा प्रहार 

Rajasthan News Live: दूनी में चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए पब्लिक से पूछा कि 'सियार की मौत आती है तो किधर भागता है, कहा- अब मैं क्या करूं, तेरी मौत ही मेरे हाथों से लिखी है, तेरी राजनीतिक मौत मैं ही कर सकता हूं' जौनापुरिया ने हरीशचंद्र मीना को चैलेंज देते हुए कहा कि हमारे तेरे बीच दो-दो हाथ हो जाए. 'कभी कह रहा है 26 तारीख को कुश्ती होगी, मैं कह रहा हूं कुश्ती कर ले, मैं तैयार हूं' पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर भी तंज कसा और कहा कि दोनों भाई आ जाओ मैं तैयार हूं, जहां मर्जी आ जाओ. जौनापुरिया को हरियाणा का और खुद को बामनवास का बताने पर पूछा 'हरीश मीणा बामनवास में एक रात बिताई हो तो बताएं' 'अपनी विधानसभा देवली उनियारा में एक कोठड़ी है तो बताएं'

 
14:10 PM

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से जयपुर आ रहे हैं. दोपहर 2:15 बजे तक पीएम जयपुर पहुंच जाएंगे. एयरपोर्ट के अंदर से ही पीएम करौली के लिए रवाना होंगे. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से करौली रवाना होंगे. करौली में पीएम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे. 

 

13:51 PM

बीजेपी मुख्यालय में जॉइनिंग कार्यक्रम 
Rajasthan News Live: कांग्रेस नेता विमल सारस्वत भाजपा में शामिल हुए. JDA बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा सहित कई अधिवक्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भूटानी, आमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सैनी, कांग्रेस नेता संजीव मील भी बीजेपी में शामिल हुए. भाजपा नेता नारायण पंचारिया ने सदस्यता ग्रहण कराई. 

13:32 PM

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का ट्वीट

13:26 PM

राहुल गांधी का फलोदी दौरा
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: कांग्रेस  नेता राहुल गांधी आज फलोदी आएंगे. राहुल गांधी शैतान सिंह स्टेडियम में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. आज दोपहर करीब 3 बजे राहुल गांधी कुंडल एयरबेस पर उतरकर 12 किमी का सड़क मार्ग तय कर फलोदी के शेतनसिंह स्टेडियम पहुंचेगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई दिग्गजों के फलोदी पहुंचने की सूचना है. 

12:50 PM

नई ज्वाइनिंग से भाजपा में उत्साह  
Lok Sabha Chunav 2024 Live: आज भाजपा में जेडीए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ज्वाइनिंग की. जेडीए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान शर्मा सहित कई वकीलो ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण की. भाजपा नेता नारायण पंचारिया ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया. 

12:18 PM

राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: अनूपगढ़ में राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. पूर्व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सभा स्थल पहुंचे और स्थानीय विधायक से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सुरक्षा को लेकर लगभग 450 जवान तैनात किए गए हैं. राहुल गांधी हवाई मार्ग से दोपहर 1 बजे अनूपगढ़ पहुंचेंगे. अनूपगढ़ के डॉ APJ अब्दुल कलाम स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा. 

11:47 AM

अशोक गहलोत युवाओं के भविष्य के सौदागर! 
Rajasthan News Hindi Live: सीएम भजनलाल शर्मा का पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर कड़ा तंज. गहलोत को बताया - युवाओं के भविष्य का सौदागर. कहा - हमने एसओजी को फ्री हैंड दिया. पिछली सरकार में सिर्फ दिखावे के लिए जांच हुई. कार्रवाई करने से एजेंसियों को किसने और क्यों रोका? जांच में फ्री–हैंड का नतीजा प्रदेश देख रहा है. सीएम बोले - लेकिन गहलोत इस पर कब बोलेंगे? कब अपनी गलती मानकर माफी मांगेंगे?

11:21 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह का राजस्थान दौरा
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: पीएम मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर मरुधरा में रहेंगे. वहीं, शाह अगले 4 दिन रणनीति बनाएंगे. गृहमंत्री शाह 13-14 और 16 - 17 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. शाह 13 अप्रैल अलवर में भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे. 14 अप्रैल को बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके बाद 16 अप्रैल को जयपुर में रोड शो हो सकता है. 17 अप्रैल को जयपुर में ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित है. इसी दिन अमित शाह का नागौर दौरे भी प्रस्तावित है. फिलहाल, अमित शाह के दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

 

10:52 AM

नहीं रुक रही टिकटों की कालाबाजारी
IPL मैच में आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई. टिकटों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही. 6 अप्रैल को हुई खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक के बाद RR व GT के मैच में एक्सट्रा सुरक्षा लगाई गई. राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के मैच में सुरक्षा के नाम पर एक्स्ट्रा पुलिस व बाउंसर तैनात किए गए. इसके बावजुद RR व GT के मैच में 50 से अधिक लोगों को बिना टिकट स्टेडियम में पकड़ा गया. 

10:33 AM

आपने मुझे बेटी दी, अब पार्टी के लिए वोट भी दीजिए -डोटासरा 
Rajasthan Chunav News Live: गंगानगर में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कुलदीप इंदौरा के लिए वोट मांगते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को जिंदा रखना है, तो कांग्रेस को जिताओ. उन्होंने कहा कि आपने मुझे बेटी दी है. मेरे घर में लक्ष्मी आई, बरकत हुई. अब मेरे कहने से कांग्रेस को वोट भी दीजिए. यह गोविंद डोटासरा हमेशा गंगानगर के साथ खड़ा मिलेगा. बता दें कि गोविंद डोटासरा के पुत्र का ससुराल गंगानगर है. इसी की दुहाई देते हुए डोटासरा ने कुलदीप इंदौरा के पक्ष में वोट मांगे. 

09:55 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सूरतगढ़ जाएंगे. जयपुर से सुबह 11 बजे चार्टर विमान से रवाना सूरतगढ़ के लिए रवाना होंगे. 

09:22 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद
Eid ul Fitr 2024: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी. सभी के लिए की स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी ईद की मुबारकबाद दी और पीएम मोदी के मैसेज को री–पोस्ट किया. 

08:50 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 12 अप्रैल का प्रस्तावित कार्यक्रम 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जयपुर से बाड़मेर रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच सुबह 1:30-3:30 आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे बाड़मेर से गंगानगर रवाना होंगे. शाम 5:55-6:55 पुरानी धानमंडी, सूरतगढ़ , गंगानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे गंगानगर से हनुमानगढ़ रवाना होंगे.  शाम 7:55-8:55 हनुमानगढ़ रोड शो करेंगे. रात्रि विश्राम सीएम हनुमानगढ़ में ही करेंगे. 

 

08:25 AM

Eid ul Fitr 2024: ईद-उल-फितर के मौके पर आज जयपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा करेंगे. ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन दुआएं मांगेंगे. ऐसे में कानून व्यवस्थाओं में जयपुर पुलिस जाप्ता तैनात है.

07:58 AM

सीएम भजनलाल कठूमर में भरेंगे चुनावी हुंकार 
Rajasthan Chunav News Live: सीएम भजनलाल शर्मा आज 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से कठूमर आएंगे. भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. अहिंसा सर्किल पर सभा स्थल बनाया गया है. हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचेंगे. 

07:25 AM

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का आज अनूपगढ़ और फलोदी दौरे पर रहेंगे. फलोदी में राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने सभा स्थल का जायजा लिया. परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में जनसभा होगी. अधिक से अधिक लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया गया है. 

06:52 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरा
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: पीएम मोदी करौली कैला देवी मार्ग स्थित सिद्धार्थ सिटी में दोपहर 3.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. रैली में पीएम के साथ सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को बाड़मेर और दौसा में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में दोपहर 1.40 बजे जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे दौसा में सोमनाथ चौराहा से गुप्तेश्वर दरवाजा तक पीएम मोदी रोड शो करेंगे. 

06:30 AM

पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान के लोकसभा चुनाव के रण में पहली बार पीएम मोदी और राहुल गांधी का सामना होगा. मारवाड़ में दोनों नेताओं की आवाज गूंजेगी. शब्द बाणों के बीच पूर्व-पश्चिम में दोनों नेता एक-दूसरे के विरोधी ध्रुव की तरह दिखेंगे. इन सभाओं के साथ ही चुनाव प्रचार और रफ्तार पकड़ेगा.

 
02:02 AM

कठूमर में सीएम भजनलाल का संबोधन शुरू 

Rajasthan News Live: सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर नहीं बना पाई,भाजपा सरकार ने सपना पूरा किया. इंदिरा गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन गरीब से इनका नाता नहीं रहा. कांग्रेस ने झूठ और लूट की दुकान खोली है. भाजपा ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले हैं. दिल्ली मुंबई-हाईवे का भी सीएम ने जिक्र किया. सीएम ने कहा कि अब लोग 12 घंटे में मुम्बई से दिल्ली पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए वादों में से 40% वादों को भाजपा ने पूरा किया.

 

Trending news