जानिए दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय, पढ़ें सही दिन और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1404943

जानिए दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय, पढ़ें सही दिन और शुभ मुहूर्त

कई लोगों में धनतेरस से लेकर नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और भाईदूज को लेकर कंफ्यूजन है. सूर्य ग्रहण के चलते लोगों में सही दिन और मुहूर्त को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, उसके बाद छोटी दिवाली और फिर अगले दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है लेकिन इस बार धनतेरस के अगले ही दिन बड़ी दिवाली है. 

जानिए दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय, पढ़ें सही दिन और शुभ मुहूर्त

Jodhpur: चारों ओर दिवाली की धूम है. एक तरफ जहां लोगों के घर-द्वार साफ-सफाई से चमक उठे हैं, वहीं, दूसरी ओर बाजारों में भी खूब रौनक नजर आ रही है. दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी के पूजन के लिए बाजारों में सुंदर-सुंदर प्रतिमाएं आ चुकी हैं. इस दिवाली पर भी विशेष संयोगों के चलते खूब फलदायी साबित होने वाली है.

वहीं, कई लोगों में धनतेरस से लेकर नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और भाईदूज को लेकर कंफ्यूजन है. सूर्य ग्रहण के चलते लोगों में सही दिन और मुहूर्त को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, उसके बाद छोटी दिवाली और फिर अगले दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है लेकिन इस बार धनतेरस के अगले ही दिन बड़ी दिवाली है. 

यह भी पढे़ं- Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें ये शुभ चीजें, 13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी

दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश पूजन का खास महत्त्व है. दीपावली भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की सबसे अंधेरी रात थी, अयोध्या के लोगों ने मिट्टी के दीयों से सड़कों पर रोशनी करके उनका स्वागत किया था. 

आइए ज्योतिर्विद पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा और प्रधान संपादक पंडित बंशीधर पंचांग से जानते हैं दिवाली से जुड़े सभी दिनों के शुभ मुहूर्त-
धनतेरस के मुहूर्त (तारीख 22 अक्टूबर, दिन- शनिवार)
प्रात: - 7:58 से 9:23 तक- शुभ का चौघड़िया
दिन - 12:11 से 1:36 तक - चर का चौघड़िया
दिन - 1:36 से सायं 4:24 तक - लाभ अमृत का चौघड़िया

धनतेरस का निमित्त  दीपदान का समय
सायं 6:03 से 8:22 तक- प्रदोष काल

नरक और रूप चतुर्दशी के मुहूर्त (दिनांक - 23 अक्टूबर)
प्रात: - 7:59 से 9:23 तक, चर का चौघड़िया
दिन - 9:23 से 12:11 तक - लाभ-अमृत का चौघड़िया
दिन - 1:35 से 2:59 तक - शुभ चौघड़िया

दीपदान नरक चतुर्दशी निमित्त मुहूर्त
सायं 6:04 से 8:21 तक - प्रदोष काल

यह भी पढे़ं- दीपावली पर आजमाएं ये 11 आसान महाउपाय, कंगाल भी सालभर के लिए हो जाएंगे मालामाल

दीपावली पूजन के मुहूर्त (दिनांक- 24 अक्टूबर, दिन सोमवार)
प्रदोष काल - सायं 5:47 से 8:21 बजे तक
वृष लग्न - रात 7:03 से 9:00 बजे तक
लाब चौघड़िया - रात 10:35 से 12:11 बजे तक
सिंह लग्न - रात 1:33 से 3:49 बजे तक
सर्वश्रेष्ठ पूजन समय - रात 7:15 से 7:28 बजे तक

Trending news