Jodhpur News: खुद को हिंदू बता शनि मंदिर की फर्जी रसीदें काट रहे थे मुस्लिम युवक, लोगों ने पकड़ कर किया ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582390

Jodhpur News: खुद को हिंदू बता शनि मंदिर की फर्जी रसीदें काट रहे थे मुस्लिम युवक, लोगों ने पकड़ कर किया ये काम

जोधपुर शहर में लोगों ने दो भाइयों को पकड़ा था और ये लोग खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे.पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है. 

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में हंगामा हुआ. लोगों ने दो भाइयों को पकड़ा था और ये लोग खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे. क्षेत्र में काफी हंगामें के बाद लोगों ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ आरंभिक की है. इनके द्वारा टायर चुराने का भी संदेह व्यक्त किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है. 

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9/685 निवासी संजय पुत्र हरीशचंद्र सिंधी की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि रविवार की सुबह वह क्षेत्र में हंगामा होने पर घटनास्थल पर पहुंचा था तब पता लगा कि लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर रखा है, जोकि खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रशीदें बनाकर काट रहे थे. बाद में युवकों को लोगों ने उनका असली नाम पूछा तो उन्होंने खुद को मोसीन खां और आमिर खां होना बताया था.

इस हंगामें के बीच कुड़ी पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया तब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों पकड़ कर थाने ले गई. संजय की रिपोर्ट पर दोनों युवकों सरस्वती नगर ओम कॉलोनी निवासी मोसीन खां पुत्र सईद खां और उसके भाई आमिर खां को गिरफ्तार कर लिया. इनके साथ में दो और लोग भी जोकि मौके से भाग गए. 

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पड़कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया. वहीं, इस मामले में जांच पूरी कर चालान पेश करने के आदेश भी उच्च अधिकारियों से ले लिए हैं. 

Trending news