Jodhpur news: अतिक्रमियों के खिलाफ की कारवाई, मौके से हटाया अवैध अतिक्रमण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1733794

Jodhpur news: अतिक्रमियों के खिलाफ की कारवाई, मौके से हटाया अवैध अतिक्रमण

बालेसर नगरपालिका क्षेत्र के तीन खसरों की ओरण, गोचर एवं गैर मुमकिन भाखर की भूमी पर हो रहे अतिक्रमण के मामलें में दूसरें दिन नगरपालिका प्रशासन नगरपालिका के चेयरमेंन के साथ अतिक्रमण निरोधी दस्ते को भेजकर मौके से कच्चे निर्माण कार्य हटाये गये

Jodhpur news: अतिक्रमियों के खिलाफ की कारवाई, मौके से हटाया अवैध अतिक्रमण

Jodhpur news: जोधपुर जिले के बालेसर नगरपालिका क्षेत्र के तीन खसरों की ओरण, गोचर एवं गैर मुमकिन भाखर की भूमी पर हो रहे अतिक्रमण के मामलें में दूसरें दिन नगरपालिका प्रशासन नगरपालिका के चेयरमेंन के साथ अतिक्रमण निरोधी दस्ते को भेजकर मौके से कच्चे निर्माण कार्य हटाये गये. वहीं उक्त जमीन के उपर बोर्ड लगाकर तारबंदी करवाने का निर्णय किया गया .एवं लोगो को अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी गयी .

गौरतलब रहे कि  नगरपालिका बनानें के बाद भूमाफियाओं की नजर अब बालेसर की बेशकिमती जमीन पर पड़ी हैं.एवं भूमाफियाओं ने खाली बड़ी औरण, गौचर एवं पड़त भूमी पर रातो -रात कब्जे करने शुरू कर दिये.वही नगरपालिका प्रशासन को इसकी भनक लगने के बाद नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हुआ एवं दूसरें दिन  अतिक्रमणरोधी दस्ते को मौके पर भेजकर कच्चे अतिक्रमण हटाये गये .वही चेयरमेन ने भी मौके पर जाकर हिदायत दी की नगरपालिका क्षेत्र की भूमी पर कब्जा नही करें.नगरपालिका प्रशासन ने अपनी उक्त जमीन पर बोर्ड लगाकर तारबंदी करवाने का निर्णय लिया गया .

यह भी पढ़ें- लहसुन के टोटके, जो घर में लाएंगे बरकत, दूर भागेगी बीमारी

नगरपालिका चेयरमेंन रेवंतराम सांखला को नगरपालिका बनाने के बाद कालोर नाडी से बाईपास तक एक सड़क निकाली गयी हैँ.इस सड़क के दोनो तरफ लोगो ने अतिक्रमण करने शुरू कर दिये.नगरपालिका क्षेत्र के खसरा नम्बर 2 जो की 150 बीघा गैर मुमकिन भाखर हैं.वही खसरा संख्या 2/1 जो कि बालिका स्कूल के लिए 12 बीघा भूमी आवंटित की गयी हैं.और खसरा संख्या  858 जो कि गैर मुमकिन भाखर हैं.लोगो को अतिक्रमण नही करने के निर्देश दिये .इसके बावजूद कोई अतिक्रमण करेगा तो नगरपालिका प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा .इस मौके  नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सोमप्रकाश मिश्रा, चेयरमेन रेवंतराम सांखला,यूडीसी दीपक व्यास,तकनीकी सहायत पवन पंचारिया, सफाई निरीक्षक चेतन, अनिल सांखला  सहित कार्मिक मौजूद थे.

Trending news