Jodhpur: जोधपुर जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल ने भोपालगढ़ में पौधरोपण किया. सिविल न्यायालय की आवंटित भूमि का अवलोकन भी किया.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के जिला और सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल ने शनिवार शाम को भोपालगढ़ पहुंचकर कस्बे के सोपड़ा रोड पर स्थित स्थानीय सिविल न्यायालय के लिए आवंटित जमीन का अवलोकन किया और यहां भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने न्यायालय भवन के लिए आवंटित जमीन पर पौधरोपण किया और पूरे परिसर को हरा-भरा बनाने का संदेश भी दिया.
भोपालगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत बोराणा ने बताया कि जिला और सत्र न्यायाधीश जोधपुर राजेंद्र काछवाल शनिवार शाम को भोपालगढ़ पहुंचे और यहां सोपड़ा रोड पर तारबंदी के पास स्थित भोपालगढ़ सिविल न्यायालय के लिए आवंटित जमीन का अवलोकन किया और सिविल न्यायालय के भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाकर शीघ्र स्वीकृति का भी भरोसा दिया.
इस मौके पर जिला न्यायाधीश काछवाल ने सिविल न्यायाधीश भोपालगढ़ हुमा कोहरी, पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल, थाना प्रभारी गिरधारीराम चौधरी औरबार एसोसिएशन अध्यक्ष जयंत बोराणा के साथ पौधरोपण किया और इस भूमि को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया. इस दौरान बार एसोसिएशन के मेम्बर समेत कई स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे.
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिला न्यायाधीश काछवाल से भोपालगढ़ सिविल न्यायालय के भवन निर्माण को लेकर शीघ्र बजट उपलब्ध करवाने की मांग भी रखी. कार्यक्रम के प्रारंभ में बार एसोसिएशन की ओर न्यायधीश काछवाल, सिविल न्यायाधीश कोहरी, डीएसपी पालीवाल व थानाधिकारी चौधरी का साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
जोधपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए