Jodhpur News: कलेक्टर के सामने PWD के XEN और जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर लगाएं गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2121734

Jodhpur News: कलेक्टर के सामने PWD के XEN और जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर लगाएं गंभीर आरोप

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर उपखंड मुख्यालय बालेसर में विभाग अध्यक्षों की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ. मीटिंग के दौरान PWD के XEN और जनप्रतिनिधियों में तीखी नोंक झोंक हुई. 

 

Jodhpur News: कलेक्टर के सामने PWD के XEN और जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर लगाएं गंभीर आरोप

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तर के सभी विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया. बालेसर उपखंड कार्यालय कुई इन्दा में मीटिंग का आयोजन हुआ, जो जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. 

बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली गई. उपखंड मुख्यालय के हाल में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसौदिया के साथ पहुंचे, जहां पर पहले से ही सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 

जिला कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से परिचय कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कलेक्टर ने बालेसर आने के दो उद्देश्य बताए, जिसमे एक तो नवीन पोस्टिंग के कारण सभी से परिचय दूसरा लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा. 

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से PWD XEN दीपक सोनी के ऊपर भेदभाव के गम्भीर आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया. कलेक्टर के सामने एक-एक करके आरोपों की झड़ी लगा दी एवं इनके कार्यकाल में बनी सड़कों की कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच कराने का निवेदन किया.

साथ ही कई सड़कों को खातेदारी जमीन में जबरदस्ती बनाने का आरोप लगाया फिर कलेक्टर ने सभी को आश्वस्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया. साथ ही लोगों की एक-एक कर फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही उपखंड मुख्यालय एवं तहसील का निरीक्षण कर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष बूथ केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. 

इस मौके पर उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया के अलावा ब्लॉक स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी  एवं जनप्रतिनिधि  मौजूद. 
रहें. 

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के लिए BJP का बड़ा प्लान,सीटों के बाद अब बूथों पर ग्रेडिंग सिस्टम से होगा काम

यह भी पढ़ेंः Pali mines accident : राजस्थान में बड़ा हादसा, पाली में माइंस में पत्थर गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 3 लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर

Trending news