ग्रामीण ओलंपिक खेल में दादा-पोता एक साथ खेलकर रच रहे नया आयाम- विधायक किसना राम विश्नोई
Advertisement

ग्रामीण ओलंपिक खेल में दादा-पोता एक साथ खेलकर रच रहे नया आयाम- विधायक किसना राम विश्नोई

छोटे से लेकर बड़े तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. यहां से खिलाड़ी ब्लॉक से जीत कर जिला स्तर पर जाएंगे. जिला स्तर से जीतकर राज्य स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सौभाग्य विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा.

ग्रामीण ओलंपिक खेल में दादा-पोता एक साथ खेलकर रच रहे नया आयाम- विधायक किसना राम विश्नोई

Lohawat : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाएं आगे लाने को लेकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुछ दिन पहले किया था. जिसके बाद बुधवार को देचू ब्लॉक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच हुए. जिसमें मुख्य अतिथि लोहावट विधायक किसना राम विश्नोई ने लोगों को संबोधित करते हुए, कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दादा-पोता को एक साथ खिलाने को लेकर एक नया आयाम रचा है.

छोटे से लेकर बड़े तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. यहां से खिलाड़ी ब्लॉक से जीत कर जिला स्तर पर जाएंगे. जिला स्तर से जीतकर राज्य स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सौभाग्य विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा.

गांधी वाटिका में लगी गांधी प्रतिमा, लोग बोले- पहचान में नहीं आ रहे बापू, कोई और लग रहा
 

देचू में हुई प्रतियोगिता में  विजेता टीमों को लोहावट विधायक विश्नोई,  उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ,तहसीलदार नानगा राम, विकास अधिकारी पूनमाराम विश्नोई ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार परिहार ,प्रधान सिमरथा राम मेघवाल के प्रमाण पत्र सहित ट्रॉफी प्रदान की गई. 

वही कबड्डी फाइनल मैच के बीच विवाद पैदा हो गया, फतेहगढ़ टीम के दो खिलाड़ियों के नहीं पहुंचने पर, खेत सागर टीम को विजेता घोषित किया गया. वही कबड्डी महिला वर्ग में मंडला खुर्द विजेता रही है. हॉकी में शिवपुरा विजेता, खो खो महिला वर्ग में गोविंदपुरा विजेता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोलू पाबूजी विजेता, वॉलीबॉल शूटिंग में मंडला कला पुरुष विजेता रहे.

वही टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में खेतसागर ने कड़े मुकाबले में देचू को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. लोहावट विधायक किसना राम विश्नोई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देचू में पांच लाख रुपए से लागत से टीन सेड बनवाने को लेकर घोषणा की.

Pali : गोवंश के लिए फटे तिरपाल से बना आइसोलेशन सेंटर, संक्रमित गाय और बछड़ों ने खाना-पीना भी छोड़ा

इस दौरान लोहावट डिप्टी पारस सोनी, देचू थाना अधिकारी, राजेश कुमार विश्नोई, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मोहनलाल देवासी संदर्भ व्यक्ति खेत सिंह राठौड़ अगर सिंह राठौड़, देचू उप प्रधान सरिता प्रकाश जांगू, भीव सिंह ऊंटवालिया, गुमानपुरा प्रतिनिधि लक्ष्मण राम कुमावत पंचायत समिति सदस्य पुखराज चौहान, व्याख्याता रामू राम मेघवाल, शैतान सिंह भाटी, रहमान खान, मंच संचालन रामलाल ने किया।

जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news