Jodhpur news:जोधपुर के रामलीला मैदान में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से नव वर्ष से एक दिन पहले रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Jodhpur news:जोधपुर के रामलीला मैदान में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से नव वर्ष से एक दिन पहले रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धीरेन्द्र शास्त्री ने हजारो भक्तों को प्रवचन देते हुए भगवान राम व हनुमान जी के जीवन की चर्चा करते हुए आमजन को दुखो से छुटकारा कैसे मिल सकता है उसके बारे में बताया.उन्होने कहा कि मै तो हिन्दूओं को एक करने आया हूं.
यह देश बाबर का नही बल्कि सनातन एवं राम का है जहा सनातन होगा वही धर्म हो सकता है.मैं किसी धर्म का विरोधी नही हू मेरे लिए सभी धर्म समान है लेकिन मै सनातन एवं हिन्दू को जाग्रत करने आया हू. हर हिन्दू को अपने घर पर भगवा ध्वज लहराना चाहिए. हिन्दूओं को अपनी एकता को जोडकर रखना होगा तभी सनातन संस्कति जिन्दा रहेगी.
#Jodhpur बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा- ये देश बाबर का नहीं, जो सनातन को छोड गए है वो भी सनातन को मानेंगे, हर हिन्दू को जगाने आया हूं, सनातन की पतका लहराने आया हूं@BageshwerDham @Rbhardwaj_1978#LatestNews #RajasthanNews…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 8, 2024
राम के देश में सनातन संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए प्रयास कर रहा हूं.जोधपुर वीरों की धरती है यहा दुर्गादास है तो मेवाड में महाराणा प्रताप है.मेहन्दीपुर बाला जी है तो सालासर बालाजी भी है.धर्म की ध्वजा हर कोने में लहरानी चाहिए तभी हिन्दू धर्म जीवित रहेगा.
पूरा माहौल राम मय एवं धर्म मय हो रहा था.भक्तजनों ने शास्त्री के साथ भजनों की धुनों पर जमकर नृत्य भी किया.सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी.कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत भी पहुचें थे.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update:राजस्थान के कुछ जिलों में धूप,तो कहीं बारिश का होगा डेरा,विभाग ने जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:मंडी में रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू,चना बेचने से क्यों कतरा रहे किसान