एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जेएनवीयू प्रशासन पर लगायी आरोपों की झड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292544

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जेएनवीयू प्रशासन पर लगायी आरोपों की झड़ी

 एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले के साथ ही एक विशेष संगठन को फायदा पहुँचाने का भी आरोप लगाया है.

प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता

Jodhpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर कि ओर से जेएनवीयू छात्र संघ चुनावो को लेकर कॉलेज प्रशासन पर कई आरोप लगाए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी विशेष को फायदा पहुँचने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन कर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जेएनवीयू में अभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, लेकिन जेएनवीयू प्रशासन ने हाल ही में डिप्लोमा इन लेबर लो में ऑनलाइन आवेदन के बाद परिणाम जारी कर दिया, जबकि यह 10 अगस्त तक संभावित था.

जेएनवीयू प्रशासन ने प्रत्याशी विशेष को फायदा पहुँचाने के लिए 20 प्रतिशत आवेदन आने का इंतजार तक नहीं किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले के साथ ही एक विशेष संगठन को फायदा पहुँचाने का भी आरोप लगाया है. यही नहीं कार्यकर्ताओं का आरोप हैं की राजीव गांधी केंद्र के शिक्षकों को भी यहां लगाया गया हैं, जो विशेष व्यक्ति को फायदा पहुँचाने और मेहनत करने वाले छात्र नेताओं के साथ कुठाराघात है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. कुछ ही दिनों में प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव् है, जिसको लेकर छात्र नेताओं में खासा उत्साह बना हुआ है, साथ ही अब छात्र राजनीति भी गर्माने लगी है.

Reporter - Bhawani bhati

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंलंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जयपुर में समीक्षा बैठक, पशुपालन मंत्री का आया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला

Trending news