कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परम मित्र को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
Trending Photos
Jodhpur News: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान वह मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर मोदी सरकार पर जमकर आरोप प्रत्यारोप किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक व्यक्ति को बचाने के लिए अपने मित्र को बचाने के लिए भारतीय लोकतंत्र को ताक पर रख दिया.
उन्होंने कहा कि परम मित्र को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए देश में नए क्रिया कलाप किये गए. अब यह लड़ाई ना कांग्रेस की है ना ही राहुल गांधी की नाअशोक गहलोत की बल्कि यह हम सब की है. यह पूरे देश की है कि किस तरह से एक व्यक्ति को बचाने उसके काले धन पर पर्दा डालने के लिए पूरी की पूरी सरकार एक जुट हो गई. पूरी भारतीय जनता पार्टी ने एक व्यपारी के सामने घुटने टेक दिए.
राहुल गांधी ने सिर्फ यह पूछा कि अडानी से आपका रिश्ता क्या है यह सेल कंपनियां किसकी है जिसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ. उन्होंने कहा कि जो हुआ इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे न्यायालय में भी जाएंगे,लेकिन डरने वाले नहीं है. मोदी सरकार जितना भागेगी हम पीछा नहीं छोड़ेंगे और इनका हकीकत चेहरा जनता के सामने लाएंगे.उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत की विदेश नीति अडानी नीति पर आधारित है. क्या अडानी की अर्थ नीति भारत की अर्थ नीति है. बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त कर दी गई है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अलवर में राइट टू हेल्थ बिल का असर, मिल्ट्री अस्पताल के डॅाक्टर दे रहे हैं सेवा
यह भी पढ़ें- Right to Health Bill: प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाऐं ध्वस्त, मरीज परेशान