मुख्यमंत्री गहलोत बोले- राजस्थान को मिली मॉडल स्टेट के रूप में पहचान, जोधपुर को दी 374.53 करोड़ की सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436970

मुख्यमंत्री गहलोत बोले- राजस्थान को मिली मॉडल स्टेट के रूप में पहचान, जोधपुर को दी 374.53 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत बोले- राजस्थान को मिली मॉडल स्टेट के रूप में पहचान, जोधपुर को दी 374.53 करोड़ की सौगात

Jodhpur : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन से राजस्थान में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है तथा खेल प्रतिभाओं को व्यापक प्रोत्साहन मिल रहा है. इससे आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन करेंगे.

मुख्यमंत्री शुक्रवार को जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर गहलोत ने जोधपुर के सर्वांगीण विकास की 374.53 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास तथा 20.91 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए भूमिपूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. साथ ही, कॉम्प्लेक्स से संबंधित मानचित्रों एवं मॉडल का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया.

राजस्थान को मिली मॉडल स्टेट के रूप में पहचान
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खेल जगत का बहुआयामी, अपूर्व एवं ऐतिहासिक विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाई है. राज्य में व्यापक और सुनहरे विकास को और अधिक तेजी मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है. इस दृष्टि से युवाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं योग्य बनाया जा रहा है. उनकी प्रतिभाओं में निखार लाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि बजट में जनसहभागिता के लिए सरकार प्राप्त हुए सुझावों पर विचार कर बेहतरीन बजट तैयार करेगी. इस बार अब तक 30 हजार से अधिक लोग अपने सुझाव भिजवा चुके हैं, यह अच्छा संकेत है.

जोधपुर आईटी जॉब फेयर युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में हो रहा राजस्थान डिजिफेस्ट आईटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में 600 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई जा रही फिनटेक यूनिवर्सिटी दुनिया की अत्याधुनिक तकनीक से युवाओं को जोड़ेगी. इससे उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, प्रतिभाओं के विकास, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी. गहलोत ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी की समस्याओं के समाधान और जीवनस्तर में सुधार लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

गहलोत ने कहा कि जोधपुर में सभी प्रकार की उच्चस्तरीय एवं जरूरी सुविधाएं, संस्थान और सेवाएं उपलब्ध हैं. जिनमें आयुर्वेद, कृषि, विधि आदि से संबंधित विश्वविद्यालय, निफ्ट, एम्स सहित कई क्षेत्रों के बड़े-बड़े संस्थान हैं. उन्होंने कहा कि जोधपुर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी संभव प्रयासों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्कृष्ट स्तर के संसाधन, सुविधाएं, प्रशिक्षक, प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री अशोक चाँदना ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेलों व खिलाड़ियों केे विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान को मॉडल स्टेट के रूप में पहचान मिली है. प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के बाद पूरे देश में ऐसी योजनाएं लागू करनी चाहिए.
प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जोधपुर को लगभग 400 करोड़ की सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्हांेने कहा कि आयुष के क्षेत्र में गहलोत ने 80 करोड़ की सौगात दी हैं. राजस्थान ने विकास का जो मॉडल प्रदर्शित किया है उसे सर्वत्र सराहा जा रहा है.

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा पूनिया ने राजस्थान में खेल विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय राजस्थान के खेलों और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णकाल है. इस दिशा में जोधपुर में स्थापित होने जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं.
समारोह में विधायक किशनाराम विश्नोई, शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, राजस्थान पशु धन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता बेनीवाल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान के निदेशक एल.एस. राणावत, रीको निदेशक सुनील परिहार, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़े..

धरियावद में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, VDO पर लगाए गंभीर आरोप

दंग करने वाला वीडियो! जोधपुर में एक से दूसरी छत पर क्यों कूद रहा विदेशी युवक, लोग में कौतूहल

 

Trending news