शेरगढ़ में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, उम्मेदसिंह राठौड़ और प्रधान श्रवणसिंह जोधा द्वारा ध्वजारोहण
Advertisement

शेरगढ़ में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, उम्मेदसिंह राठौड़ और प्रधान श्रवणसिंह जोधा द्वारा ध्वजारोहण

Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार सुबह 8:30 बजे पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ और प्रधान श्रवणसिंह जोधा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया.

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज.

Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार सुबह 8:30 बजे पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ और प्रधान श्रवणसिंह जोधा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया. उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 79 टीमों के कुल 898 खिलाड़ी विभिन्न खेल कबड्डी,खो-खो ,क्रिकेट, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल में भाग ले रहे हैं.

उद्घाटन समारोह में सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,थीम सॉन्ग गायन आदि का आयोजन किया गया. परेड का नेतृत्व आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों का घोष वादन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसने सबका मन मोह लिया. इस दौरान जनप्रतिनिधि,ग्रामीणजन व प्रदीप कुमार जानी, वीरेंद्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह जैतावत, शंकर सिंह, गुलाब सिंह ,लक्ष्मीनारायण सोनी, दिलीप कुमार मीणा, पवन सैनी, मनोज मीणा ,केवल राम सुथार, मधुबाला, पूनम ,रेनू ,कस्तूरी आदि उपस्थित रहे.

 प्रथम दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता में साईं ने रामगढ़ को 106 रन, सोलंकियातला ने दासानिया को 35 रन से हराया. इसी तरह वॉलीबॉल( पुरुष वर्ग) में हिम्मतपुरा ने सोइंतरा को 50-32 नाहरसिंह नगर ने पदमगढ़ को 50-25 चाबा ने हनुवंतनगर को 50 34 से पराजित किया.

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल में मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे परिजन

कबड्डी (पुरुष वर्ग) में सुवालिया ने सोलंकियातला को 36-27 गुमानसिंहपुरा ने सोमेसर को 70-18 भोमसागर ने सोइन्तरा को 33-26 से हराया. इसी तरह (महिला वर्ग) में खो-खो प्रतियोगिता में रामनगर,तेना, पदमगढ़ ,चुतरपुरा प्रथम चरण में विजय रही ।वॉलीबॉल महिला वर्ग में कोई चुनौती न होने के कारण तेना टीम को वॉकओवर मिला.

Trending news