JNVU छात्र संघ चुनाव 2022: कुछ घंटे बाद 17 हजार मतदाता करेंगे वोट से चोट, 32 केंद्रों पर तैयारियां पूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319224

JNVU छात्र संघ चुनाव 2022: कुछ घंटे बाद 17 हजार मतदाता करेंगे वोट से चोट, 32 केंद्रों पर तैयारियां पूरी

JNVU में पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट के साथ ही अधिकारियों ने आज मतदान केंद्र का अवलोकन किया. 

 

फाइल फोटो.

जोधपुरः छात्र संघ चुनाव को लेकर जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जय नारायण व्यास विश्विद्यालय में छात्र संघ चुनावों को लेकर शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर गुरूवार को पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट के साथ ही अधिकारियों ने आज मतदान केंद्र का अवलोकन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जेएनवीयू न्यू कैंप्स, एमबीएम विश्विद्यालय के साथ ही मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र कमला नेहरू महिला महाविद्यालय का निरीक्षक कर यहां व्यवस्था को देखा. 

पुलिस आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए पुख्ता इनतजाम किया गया है. इसको लेकर 3 हजार पुलिस जवान अधिकारी तैनात किए गए. इधर जेएनवीयू सीआरओ संगीता लुंकड़ ने बताया कि अभी तक शांतिपूर्वक प्रचार-प्रसार का दौरा थम गया. गुरूवार को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा. कहा सुबब से दोपहर 1 बजे तक छात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान करीब 32 मतदान केंद्रों पर करीब 17 हजार छात्र मतदाता मतदान करेंगे.

Reporter- Bhawani bhati

ये भी पढ़ें-  JNVU जोधपुर : SFI - NSUI कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news