Trending Photos
झुंझुनूं: जिले के नूआं गांव का किशोर कुमार अपने परिवार के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा से मिला और अपनी पीड़ा बताते हुए अपनी पुश्तैनी जमीन दिलवाने की गुहार लगाई. पीड़ित किशोर कुमार ने बताया कि उसके पिता ने तीन हजार रुपए में अपनी जमीन गिरवी रखी थी. उक्त राशि मेरे चाचा ने लौटा कर जमीन पर कब्जा कर लिया.
मैं मेरे पिता द्वारा लिए गए उधार राशि लौटाना चाहता हूं. मगर चाचा मेरी जमीन पर मेरे चाचा ने कब्जा कर लिया और अब मुझे खेत देना नहीं चाहते हैं. किशोर कुमार की बहन शारदा ने बताया कि जमीन को लेकर गांव में तीन बार बैठक बुलाई गई. सरपंच के बुलाने पर भी नहीं आये. पिता के निधन के बाद जमीनी कागजात से पिता का नामरामेश्वर से बदल कर रमेश कर दिया तथा दोनों बहनों का नाम भी अंतकाल से हटवा दिया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Sandip Kedia