झुंझुनूं में राशन डीलरों का प्रदर्शन, पोस मशीन के रखरखाव के नाम कटौती बंद की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232682

झुंझुनूं में राशन डीलरों का प्रदर्शन, पोस मशीन के रखरखाव के नाम कटौती बंद की मांग

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग पोस मशीन के रखरखाव के नाम पर प्रति क्विंटल 5 रुपये से ज्यादा की कटौती उनके कमीशन से कर रहा है. इसके खिलाफ सिरोही के राशन डीलरों ने जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर कोर्ट ने इस कटौती को ना करने के लिए सरकार से कहा और स्टे दिया. 

 

झुंझुनूं में राशन डीलरों का प्रदर्शन, पोस मशीन के रखरखाव के नाम कटौती बंद की मांग

Jhunjhunu: झुंझुनूं में ऑल इंडिया फेयर प्राइज डीलर्स फैडरेशन के बैनर तले जिले भर के राशन डीलरों ने बैठक की. इसके बाद जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया. 

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग पोस मशीन के रखरखाव के नाम पर प्रति क्विंटल 5 रुपये से ज्यादा की कटौती उनके कमीशन से कर रहा है. इसके खिलाफ सिरोही के राशन डीलरों ने जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर कोर्ट ने इस कटौती को ना करने के लिए सरकार से कहा और स्टे दिया. 

यह भी पढे़ं- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा

इसके बाद सिरोही समेत करीब करीब सभी जिलों में यह कटौती बंद हो गई है लेकिन झुंझुनूं जिले में यह कटौती अभी भी जारी है. इसलिए राशन डीलरों ने हाईकोर्ट के आदेशों की प्रति तथा अन्य जिलों में कटौती बंद करने संबंधी आदेशों की प्रति कलेक्टर को देकर झुंझुनूं में भी इसकी कटौती बंद करने तथा पूर्व में की गई कटौती राशि को राशन डीलर को वापिस देने की मांग की गई है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो राशन डीलर दुकानें बंद कर आंदोलन करेंगे.

Reporter- Sandeep Kedia

 

यह भी पढ़ें- मांडल: सरकारी टीचर पर गांव वालों ने लगाए गंदे आरोप, बोले- कई औरतों से हैं अवैध संबंध

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news