Rajasthan Crime: जेब में पटाखा फटने से बच्चे की मौत, जूस पीने और चॉकलेट खाने के लिए मिले थे पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2495389

Rajasthan Crime: जेब में पटाखा फटने से बच्चे की मौत, जूस पीने और चॉकलेट खाने के लिए मिले थे पैसे

Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनूं में एक बच्चे की जेब में रखा पटाखा अचानक से फट गया, जिसके कारण उसके पैर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यहां एक बच्चे की जेब में रखा पटाखा अचानक से फट गया, जिसके कारण उसके पैर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह पटाखा बच्चे से अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया था. इस घटना के बाद बच्चे को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. 

यह घटना झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ की है, जहां बच्चे की पहचान हिमांशु उम्र 13 साल वार्ड नंबर 14 सूरजगढ़ कस्बा के रूप में हुई.  जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गंधक और पोटास से घर पर ही पटाखा बनाया था. इसके बाद कांच की बोतल में भरकर जलाया. वहीं, इसके चलते जेब में रखा पटाखा भी चिंगरी पाकर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

इस घटना के बाद हिमांशु की मां रेखा ने बताया कि उसने हिमांशु को 100 रुपये जूस पीने और चॉकलेट खाने के लिए दिए थे. इन रुपयों से उसने 50 रुपए का पोटाश और 50 रुपए का गंधक खरीकर कांच की बोतल में डाल दिए.

इसके साथ बाकी बचे पाउडर को अपनी जेब में रख लिया. वहीं, जैसे की पटाखे फोड़ने लगा, उसकी चिंगारी उठकर जेब में रखे पाउडर पर लग गई और पटाखा फट गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. बता दें कि यह हादसा 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है. 

वहीं, घायल होने के बाद हिमांशु को चाचा उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. यह घटना इतनी भयानक थी कि हिमांशु के पैर के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के अनुसार, हिमांशु अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था. वहीं, कुछ दिन बाद ही उसकी बड़ी बहन की शादी होने वाली है. 

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई घरवालों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. मामला दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी और जो भी लोग बिना लाइसेंस के इस तरह की चीजें बेचते मिलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news