भीम आर्मी प्रमुख को गिरफ्तार करने का विरोध, जल्द से जल्द चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242710

भीम आर्मी प्रमुख को गिरफ्तार करने का विरोध, जल्द से जल्द चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग

जयपुर में चल रहे सीएचए आंदोलन में हिस्सा लेने आए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

भीम आर्मी प्रमुख को गिरफ्तार करने का विरोध, जल्द से जल्द चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग

झुंझुनूं: जयपुर में चल रहे सीएचए आंदोलन में हिस्सा लेने आए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूरे प्रदेश में आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. झुंझुनूं में भीम आर्मी भारत एकमा मिशन के अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके रवि कुमार ने बताया कि सीएचए के रूप में कार्य कर रहे युवाओं को गहलोत सरकार ने बेरोजगार बना दिया. इन पीड़ित युवाओं का प्रतिनिधिमंडल भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मिला था. जिसके बाद इस आंदोलन को अपना समर्थन देने और धरने में शामिल होने के लिए कल चंद्रशेखर आजाद जयपुर आए थे. जिन्हें धरना स्थल पर जाने से पहले ही गहलोत सरकार की पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया. यदि उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो पूरे देश में भीम आर्मी सड़कों पर उतरेगी.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Sandip kedia

 

Trending news