चिड़ावा-श्योपुरा गांव से नाबालिग के अपहरण का मामला, विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा- वो हमारी सबकी बेटी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752569

चिड़ावा-श्योपुरा गांव से नाबालिग के अपहरण का मामला, विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा- वो हमारी सबकी बेटी...

kidnapping of minor girl from Chidawa: चिड़ावा थाना इलाके के श्योपुरा गांव से दो दिन पहले रात को अपहरण की गई नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कोताही ना बरते, क्योंकि लड़की केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि हम सबकी बेटी है.

चिड़ावा-श्योपुरा गांव से नाबालिग के अपहरण का मामला, विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा- वो हमारी सबकी बेटी...

kidnapping of minor girl from Chidawa Jhunjhunu News: चिड़ावा थाना इलाके के श्योपुरा गांव से दो दिन पहले रात को अपहरण की गई नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं ग्रामीणों का धरना थाने के सामने जारी है. आज घटना के बाद पुलिस कार्रवाई की समीक्षा करने और धरनार्थियों से बात करने के लिए एसपी श्याम सिंह भी चिड़ावा थाने पहुंचे. जिन्होंने बताया कि पुलिस टीमें लड़की को ढूंढने के लिए लगी हुई है, जल्द ही सफलता हासिल होगी.

एसपी श्याम सिंह भी चिड़ावा थाने पहुंचे

उन्होंने धरनार्थियों से भी बात की और समझाइश की कोशिश की, लेकिन धरनार्थी लड़की को दस्तयाब करने की मांग पर अड़े हुए है. इससे पहले विधायक जेपी चंदेलिया भी थाने पहुंचे. जिन्होंने डीएसपी शिवरतन गोदारा से बातचीत की और अब तक पुलिस कार्रवाई का फीडबैक लिया. चंदेलिया ने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कोताही ना बरते, क्योंकि लड़की केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि हम सबकी बेटी है.

विधायक जेपी चंदेलिया भी थाने पहुंच कार्रवाई की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- Bikaner Dalit Girl Gangrape: सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई हत्या, पूरा थाना हुआ लाइन हाजिर, प्रदेश में राजनीति गरमाई

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पिलानी विधानसभा क्षेत्र में बर्दाश्त से बाहर है. धरना स्थल पर भाजपा नेता राजेश दहिया तथा जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ समेत अन्य मौजूद रहे. जिन्होंने कहा कि जब तक नाबालिग लड़की बरामद नहीं हो जाती और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा.

Trending news