झुंझुनूंः चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, महज 24 घंटे में ही दबोचा गया चोर, अब होंगे कई खुलासे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1475125

झुंझुनूंः चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, महज 24 घंटे में ही दबोचा गया चोर, अब होंगे कई खुलासे

झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, महज 24 घंटे में बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, 

 

झुंझुनूंः चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, महज 24 घंटे में ही दबोचा गया चोर, अब होंगे कई खुलासे

चिड़ावाः झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे में ना केवल बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि चुराई गई बाइक को भी बरामद कर लिया है. मामले की जांच कर रहे एसआई कैलाशचंद्र ने बताया कि चिड़ावा कस्बे के व्यापारी प्रशांत अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात युवक चुरा ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया कि कुछ समय पहले चिड़ावा में ही एक व्यापारी के यहां पर नौकरी करने वाला रसूलपुर निवासी बबलू सिंह यह वारदात कर सकता है.

 क्योंकि उसे यह जानकारी थी कि प्रशांत अग्रवाल की बाइक घर के बाहर ही खड़ी रहती है, प्रशांत अग्रवाल के गोदाम में सामान लेने के लिए कई बार पहले भी बबलू सिंह आया है, वहीं, घटना के दिन भी कई लोगों ने बबलू सिंह को उसी गली में घुमते हुए देखा. जिस पर पुलिस ने बबलू सिंह के घर पर दबिश दी तो ना केवल बबलू सिंह मिला। बल्कि घर पर ही बाइक भी मिल गई.

 सूत्रों की मानें तो बबलू सिंह इस बाइक को हरियाणा में बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही ना केवल बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बल्कि उसके पास से चुराई गई बाइक भी जब्त कर ली. आपको बता दें कि आरोपी बबलू सिंह करीब एक साल पहले तक चिड़ावा में ही राजकुमार मोदी के नाम से एक व्यापारी के यहां पर नौकरी करता था. उसके पिता के निधन के बाद वह नौकरी छोड़ गया था. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि बाइक चोरी वाली रात को ही चिड़ावा कस्बे में तीन दुकानों के ताले भी टूटे थे.

रिपोर्टर-संदीप केडिया

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के इस गांव में ससुराल की चौंखट पर ठंड में बैठी रही विवाहिता, बेटी को जन्म देने पर है नाराजगी​

 

Trending news