झुंझुनूं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष का बयान, पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा मानसिक दिवालिया हो चुके
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255922

झुंझुनूं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष का बयान, पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा मानसिक दिवालिया हो चुके

नेहरा ने कहा है कि मंत्री रमेश मीणा मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है. इसलिए सरकार यदि पंचायतराज का अच्छा और भला चाहती है तो तुरंत मंत्री रमेश मीणा का मानसिक इलाज करवाए और उन्हें आराम दें. तभी इस पंचायतराज का भला हो सकता है.

झुंझुनूं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष का बयान, पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा मानसिक दिवालिया हो चुके

Mandawa: झुंझुनूं सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष संजय नेहरा ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा पर निशाना साधा है.

नेहरा ने कहा है कि मंत्री रमेश मीणा मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है. इसलिए सरकार यदि पंचायतराज का अच्छा और भला चाहती है तो तुरंत मंत्री रमेश मीणा का मानसिक इलाज करवाए और उन्हें आराम दें. तभी इस पंचायतराज का भला हो सकता है. 

यह भी पढे़ं- जानिए सचिन पायलट क्यों मिली खास सलाह कि 'आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही अच्छा है'

दरअसल मंडावा के सरपंचों के साथ जिलाध्यक्ष संजय नेहरा झुंझुनूं आए थे. इस मौके पर मंडावा सरपंच संघ के सदस्यों ने भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि इनदिनों उनकी पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण चल रहा है. इसलिए नियमानुसार छह सदस्यों की टीम हर पंचायत में आनी चाहिए लेकिन सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर हर पंचायत में 10 से 15 लड़के लड़कियों की टीम आई हुई है, जो कोई काम करने की बजाय केवल सरपंचों और ग्राम अधिकारियों को मेहमानवाजी में व्यस्त रखती है. 

बाहर जाते है तो गाड़ी मांगते हैं. वहीं गांव में जाते हैं तो बेवजह की फोटो खींचते है. वीडियो बनाते हैं. इसलिए इस व्यवस्था की जांच और व्यवस्था को नियमों के मुताबिक चलाने की मांग की गई है.

Reporter- Sandeep Kedia

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news