झुंझुनूं: ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से, सीईओ जवाहर चौधरी ने दी जानकारी
Advertisement

झुंझुनूं: ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से, सीईओ जवाहर चौधरी ने दी जानकारी

जिले में इन खेलों के लिए 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि सरपंच इन खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्त पर गठित समिति के संयोजक होंगे. वहीं संबंधित ग्राम पंचायत के पीईईओ सदस्य सचिव होंगे. 

झुंझुनूं: ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से, सीईओ जवाहर चौधरी ने दी जानकारी

Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. इसके लिए जिले में टीमों का गठन जारी है. 29 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तर पर खेल शुरु होंगे, जिसमें खो-खो (केवल महिला वर्ग), कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल स्मैश और शूटिंग दोनों (केवल पुरुष वर्ग) खेलों के मुकाबले होंगे. 

जिले में इन खेलों के लिए 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि सरपंच इन खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्त पर गठित समिति के संयोजक होंगे. वहीं संबंधित ग्राम पंचायत के पीईईओ सदस्य सचिव होंगे. 

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिले में इन खेलों के लिए भारी उत्साह है. गौरतलब है कि झुंझुनूं जिले में सेना भर्ती में बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं. ऐसे में इन खेलों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं के अलावा इन खेलों में किसी भी आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. ग्राम पंचायत स्तर पर जीतने वाली टीम को ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और ब्लॉक स्तर पर जीतने वाली टीम या खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. 

क्या कहना है जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी का
जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि सरपंचगणों की इन खेलों के आयोजन में अहम भूमिका रहेगी. वे खिलाड़ियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं ताकि शारीरिक सौष्ठव के साथ करिअर बनाने में भी यह उपयोगी साबित हो सके. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की मंशा के अनुरुप प्रदेश में पहली बार इस तरह के खेलों का इतने बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है. इससे लोगों का खेलों के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा.

Reporter- Sandeep Kedia

 

झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक

Trending news