Jhunjhunu News: सुलताना में आबादी व गैर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलेगा पीला पंजा, कार्रवाई में जुटा विभाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1881601

Jhunjhunu News: सुलताना में आबादी व गैर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलेगा पीला पंजा, कार्रवाई में जुटा विभाग

Jhunjhunu News: सुल्ताना में अतिक्रमण पर जेसीबी का पिला पंजा चलेगा. चिड़ावा विकास अधिकारी रण सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में सुल्ताना कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. सड़क के दोनों और अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. 

Jhunjhunu News: सुलताना में आबादी व गैर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलेगा पीला पंजा, कार्रवाई में जुटा विभाग

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के सुल्ताना में अतिक्रमण पर जेसीबी का पिला पंजा चलेगा. राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद प्रशासन द्वारा सुल्ताना कस्बे में आबादी क्षेत्र और गैर आबादी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा हैं.

चिड़ावा विकास अधिकारी रण सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में सुल्ताना कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. सड़क के दोनों और अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया गैर आबादी क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 82 फीट 6 इंच है जबकि आबादी क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 50 फिट है.

राजस्व विभाग की टीम की मदद से आबादी और गैर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है. अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद नोटिस जारी कर समय दिया जाएगा. तय समय बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा से वसुंधरा राजे ने बनाई दूरी! मुख्यमंत्री धामी ने दिया ये जवाब

सुल्ताना कस्बे में चिड़ावा रोड स्थित विद्युत वितरण कार्यालय से लेकर चनाना रोड स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र तथा किशोरपुरा रोड स्थित केहरपुरा कलां मोड़ तक अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Trending news